श्रीगंगानगर शाखा के एंटक सचिव मनोज सुथार ने बताया कि ने बताया कि रोडवेज कमिर्यों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने,रिटायर्ड पांच हजार कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने,1500 नई बसों की खरीद करने,9000 हजार रिक्त पदों पर भर्ती करने,निजी बस व लोक परिवहन बसों को बस स्टैंड से 2 से 5 किलोमीटर दूरी से चलाने , दो माह के बकाया वेतन व पेंशन सहित दो माह का रिटायर्ड कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया गया। सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मिलकर रैली के रूप में प्रदर्शन किया ।
मांगे नहीं मानी जो आंदोलन जारी रहेगा
इस मौका पर प्रदर्शन के दौरान बूटा सिंह,जरनैल सिंह,मुरारी लाल,जयदेव,नारायण दास, गुरुदेव सिंह,जगजीत सिंह,लखवीर सिंह (एंटक),जसविंद्र सिंह बूटर,जयराम (सीटू),चरण सिंह गिल,बगीचा सिंह,मनजीत सिंह फौजी,बीरबल राम (सेवानिवृत एसोसिएशन) ने कहा कि मोर्चा की मांगों पर जल्दी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो 12 व 13 अगस्त 2021 को सभी कर्मचारी काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन करेंगे तथा आंदोलन के विभिन्न चरणों के बाद 27 अक्टूबर 2021 को 24 घंटे की चक्का जाम हड़ताल की जाएगी।