1.44 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ग्वार की बुवाई हुई
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार
श्रीगंगानगर डॉ.सतीश कुमार शर्मा ने बताया श्रीगंगानगर जिले में कृषि विभाग ने ग्वार की बुवाई का लक्ष्य 1 लाख 50 हजार हेक्टेयर रखा था और एक लाख 44 हजार 517 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई हुई है। श्रीगंगानगर जिले में कपास की बुवाई कम होने पर किसानों ने मूंग व ग्वार की फसल की बुवाई अधिक की है। मूंग की फसल की बुवाई लक्ष्य से अधिक हुई है। इस बार किसानों का मूंग की फसल की तरफ अच्छा रुझान है।
यह भी पढ़ें – Holiday : 7 अगस्त को रहेगा आधे दिन का अवकाश, आदेश जारी कपास की बुवाई का रकबा घटा
कृषि विभाग के अनुसार देसी कपास 1181.5 हेक्टेयर, अमरीकन कपास 1736 हेक्टेयर और बीटी कपास की 80730 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई की गई है। इस तरह जिले में कुल 83 हजार 647 हेक्टेयर में कपास की बुवाई की गई है।