दृष्टिबाधित ब्वायज-गल्र्स के सब जूनियर वर्ग में चैम्पियनशिप पर राजस्थान का कब्जा
-मूक-बधिरों एवं दृष्टिबाधितों की जूडो की दसवीं राष्ट्रीय स्पर्धा सम्पन्न
दृष्टिबाधित ब्वायज-गल्र्स के सब जूनियर वर्ग में चैम्पियनशिप पर राजस्थान का कब्जा
राजस्थान की टीम ने तीन स्वर्ण,चार रजत व एक कांस्य पदक जीता–दृष्टिबाधित ब्वायज-गल्र्स के सब जूनियर वर्ग में चैम्पियनशिप पर राजस्थान का कब्जा
श्रीगंगानगर.
मूक-बधिरों एवं नेत्रहीनों की एसडी बिहाणी कॉलेज के ऑडिटोरियम में मंगलवार को संपन्न हुई। जूडो की दसवीं राष्ट्रीय स्पर्धा में दृष्टिबाधित ब्वायज-गल्र्स के सब जूनियर वर्ग में चैम्पियनशिप राजस्थान ने तीन स्वर्ण,चार रजत तथा एक कांस्य पदक प्राप्त किया। श्रीजगदम्बा अंध एवं मूक-बधिर विद्यालय के संस्थापक-संचालक स्वामी ब्रह्मदेव के सान्निध्य में हुए समापन समारोह में जिला कलक्टर रूक्मणी रियार सिहाग मुख्य अतिथि थीं। अध्यक्षता इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव मुनवर अंजार ने की। ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन एवं राजस्थान ब्लाइंड एंड डीफ जूडो एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि जिला प्रशासन, बिहाणी ट्रस्ट सहित सभी सहयोगियों का आभार जताया। लखोटिया ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, नागालैण्ड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तेलंगाना के लगभग 400 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय-प्रांतीय पदाधिकारियों,कोच, मैनेजर, रैफरी एवं केयर टेकर की संख्या 100 से अधिक रही। एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनूप गुरनानी, स्कूल कबड्डी लीग फैडरेशन के सीईओ एम. एल. साहू, डायरेक्टर राहुल यादव, अंध विद्यालय की डायरेक्टर रंजना सेठी, जिला ओलम्पिक संघ के सचिव सूरजाराम सिहाग, अनिल सरावगी, राकेश गोयल, एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला, राजकुमार जैन, ललित डोडा, देवराज मोहता, गजेंद्र गोयल सहित काफी विशिष्ट जन मौजूद थे।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र राजौरा, महासचिव मालचंद योगी, संयुक्त सचिव हरमिन्द्र सिंह जाखड़, जूडो कोच डॉ. शेर सिंह, राजाराम ढाका, हिमांशु राजौरा, संजय योगी, सपना राजौरा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
योगी ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्पर्धा के सफल आयोजन में एलकेसी श्रीजगदम्बा अंध विद्यालय समिति, सेठ गिरधारीलाल बिहाणी सनातन धर्म शिक्षा ट्रस्ट, जयको लंगर सेवा समिति, श्रीमाहेश्वरी सेवा समिति, श्री श्याम बाल कीर्तन मण्डल समिति, श्रीमती चन्द्रकला चाण्डक चैरिटेबल ट्रस्ट, भारती चैरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी सिटी, मारवाड़ी युवा मंच, तपोवन ट्रस्ट आदि का सहयोग रहा।
चैम्पियनशिप पर इन्होंने जमाया कब्जा
दृष्टिबाधित ब्वायज-गल्र्स के सब जूनियर वर्ग में चैम्पियनशिप राजस्थान ने तीन स्वर्ण, चार रजत तथा एक कांस्य पदक प्राप्त किए। जूनियर वर्ग में चैम्पियनशिप हासिल करने वाले जम्मू-कश्मीर को तीन स्वर्ण,चार रजत एवं तीन कांस्य पदक प्राप्त हुए। सीनियर वर्ग में मध्यप्रदेश की टीम ने पांच स्वर्ण एवं तीन रजत हासिल कर चैम्पियनशिप अपने नाम की। इसी प्रकार मूक-बधिर ब्वायज-गल्र्स के सब जूनियर वर्ग में उत्तरप्रदेश ने छह स्वर्ण,दो रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त कर, जूनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश ने तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक प्राप्त कर तथा सीनियर वर्ग में जम्मू-कश्मीर ने तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया
इनको मिला बेस्ट खिलाड़ी का खिताब
दृष्टिबाधितों के सब जूनियर वर्ग में ब्वायज में राजस्थान के अनुराग और गल्र्स में जम्मू-कश्मीर की शहनाज अख्तर बेस्ट खिलाड़ी रहें। इसी तरह जूनियर वर्ग के ब्वायज में पंजाब के लवकुश कुमार तथा गल्र्स में महाराष्ट्र की गीतांजलि राजे तथा सीनियर वर्ग के ब्वायज में मध्यप्रदेश के कपिल परमार और गल्र्स मेे महाराष्ट्र की रेणुका नारायण बेस्ट खिलाड़ी रहें। मूक-बधिरों के सब जूनियर ब्वायज में उत्तरप्रदेश के अभय चौहान एवं गल्र्स में प्रगति केशवानी बेस्ट खिलाड़ी रहे। इसी तरह जूनियर वर्ग के ब्वायज में छत्तीसगढ़ के हिमांशु सिंह एवं गल्र्स में पंजाब की उपासना तथा सीनियर वर्ग के ब्वायज में जम्मू-कश्मीर के नबुल अहमद तथा गल्र्स में महाराष्ट्र की प्रिया खाट बेस्ट खिलाड़ी रहे।
Hindi News / Sri Ganganagar / दृष्टिबाधित ब्वायज-गल्र्स के सब जूनियर वर्ग में चैम्पियनशिप पर राजस्थान का कब्जा