यह भी पढ़े…
सात मंजिला कोर्ट बिल्डिंग में संचालित होंगी 39 अदालतें चिकित्सक के घर डेढ़ लाख रुपए व आभूषण की चोरी बनी पहेली
सिटी थाना क्षेत्र के वार्ड 26 में एक चिकित्सक के घर 23 अगस्त की रात्रि को चोरों ने धावा बोलकर डेढ़ लाख रुपए 23 तोला सोने चांदी के जेवरात पार कर ले गए। इस मामले में चिकित्सक की ओर से मुकदमा दर्ज करवाने के बावजूद अभी तक पुलिस के लिए यह मामला पहेली बनकर रह गया। वार्ड 26 निवासी डॉ.अंकित शर्मा ने 24 अगस्त 2024 को सिटी थाना में रिपोर्ट दी कि वह श्रीगंगानगर के निजी चिकित्सालय में कार्यरत है। उसकी मां नानी के बीमार होने की वजह उनके पास रह रहे हैं। 23 अगस्त की रात्रि को चोरों ने उसके बंद मकान पर धावा बोलकर करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी,गोल्ड बिस्कुट 50 ग्राम एक नग, लेडिज ङ्क्षरग, जेन्टस ङ्क्षरग, चैन,लॉकेट सहित विभिन्न तरह के सोने चांदी के करीब 23 तोले के जेवरात चोरी कर ले गए।
नरमा की हुई चोरी, व्यापारी कर रहे तलाश
शहर के रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में बालचंद कॉटन फैक्ट्री में 26 दिसम्बर की देर रात्रि अज्ञात चोर घुसे और करीब बीस ङ्क्षक्वटल नरमा चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में भी संदिग्ध पिकअप गाड़ी कैद हुई। वही, फैक्ट्री मालिक भंवरलाल शर्मा की ओर से सिटी पुलिस थाना में अगले दिन परिवाद दिया गया। इसके बावजूद अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है। फैक्ट्री मालिक भंवरलाल शर्मा परिवाद में बताया कि उसकी रीको इंडस्ट्रियल एरिया में बालचंद कॉटन फैक्ट्री के नाम से फैक्ट्री है, जिसमें जिङ्क्षनग प्रेङ्क्षसग का कार्य है। 26 दिसम्बर मध्यरात्रि के बाद करीब अज्ञात व्यक्ति फैक्ट्री की उत्तर दिशा की दीवार के पास एक पिकअप गाड़ी लगाकर लकड़ी की पोड़ी से दीवार फांदकर अंदर घुस गए। चोर नरमे के ढेर से गठरियां बांधकर पिकअप में लोड कर रहे थे। इस दौरान फैक्ट्री के पड़ोसी ने अज्ञात चोरों को देखकर उसे सूचित किया। जिसके बाद वह लेबर लेकर फैक्ट्री में पहुंचा तो उनको देखकर चोर दीवार फांदकर भाग गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। कैमरे में पिकअप गाड़ी भोजेवाला रोड की तरफ गई, लेकिन आगे कच्चे मार्ग के माध्यम से निकल गई। इस मामले में व्यापारी अपने स्तर पर पिकअप गाड़ी की तलाश में जुटे हुए हैं। व्यापारी ने क्षेत्र के गांव ठेठार, भोजेवाला, कानौर, सोमासर, सूरतगढ़ थर्मल, रायांवाली, सूरतगढ़ शहर में भी तलाश की तथा सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका। वही, पुलिस की ओर से भी इस मामले में अभी तक चोरों का पता नहीं लगाया जा सका है। यह भी पढ़े…
पटौदी खानदान की 15 हजार करोड़ की संपत्ति पर सरकार करेगी कब्जा! सैफ अली खान है अंतिम नवाब कर रहे है प्रयास, दिए है दिशा निर्देश
डीएसपी प्रतीक मील ने कहा कि क्षेत्र में हो रही चोरियों की वारदातों में चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस प्रयासरत है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।