संबंधित कंपनी की तरफ से आए हुए तीन श्रमिकों की ओर से लोहे की चेन से लॉकर को खींचने का कार्य किया जा रहा था कि अचानक करीब 4:15 बजे लॉकर से बंधी हुई लोहे की चेन हुक के पास टूट गई और एक श्रमिक लगभग 2 टन वजनी लॉकर के नीचे दब गया। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 15 मिनट बाद श्रमिक को लॉकर के नीचे से निकाला गया और उसे निजी वाहन से के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
लोहे की चेन टूटने से गिरा लॉकर
राजमिस्त्री बगीचा सिंह ने बताया कि संबंधित कंपनी की तरफ से सुबह 9 बजे योगेश सिंह (24) पुत्र भामासिंह निवासी सोनुखर भरतपुर, मोनू (22) पुत्र वीरेंद्र सिंह और बंशीधर (43) पुत्र श्रवण कुमार सोमवार को बैंक भवन में लॉकर फिट करने के लिए आए थे। उसी दौरान हुक के पास से लोहे की चेन टूट गई और योगेश लॉकर के नीचे दब गया। प्रभारी डॉ. मुरलीधर कुमावत ने बताया कि घायल श्रमिक की हालत गंभीर है। भारी-भरकम लॉकर ऊपर गिरने से उसके गर्दन की हड्डी टूट चुकी है और वह कोमा में चला गया है। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।