scriptजवाहर नवोदय विद्यालय:कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 11 को, जिले के 20 केन्द्रों पर बैठेंगे 3809 परीक्षार्थी | Jawahar Navodaya Vidyalaya: On class 6 entrance examination on 11, 380 | Patrika News
श्री गंगानगर

जवाहर नवोदय विद्यालय:कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 11 को, जिले के 20 केन्द्रों पर बैठेंगे 3809 परीक्षार्थी

जवाहर नवोदय विद्यालय:कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा- रहना,खाना और पढ़ाई सब नि:शुल्क

श्री गंगानगरAug 07, 2021 / 10:13 am

Krishan chauhan

जवाहर नवोदय विद्यालय:कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 11 को, जिले के 20 केन्द्रों पर बैठेंगे 3809 परीक्षार्थी

जवाहर नवोदय विद्यालय:कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 11 को, जिले के 20 केन्द्रों पर बैठेंगे 3809 परीक्षार्थी

जवाहर नवोदय विद्यालय:कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 11 को, जिले के 20 केन्द्रों पर बैठेंगे 3809 परीक्षार्थी

– रहना,खाना और पढ़ाई सब नि:शुल्क
श्रीगंगानगर.कोरोना की विकट परिस्थितियां कुछ सामान्य होने के कारण अब जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11 अगस्त को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना में आयोजित की जाएगी। कोरोना तथा प्रशासनिक कारणों के चलते इस परीक्षा की तारीख को दो बार बदला गया था। अब देश व राज्य के साथ जिले भर में भी इसके आयोजन की तैयारियां चल रहीं हैं। उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से परीक्षार्थियों के रोल नंबर संबंधित सीबीइओ कार्यालय में भी भिजवा दिए गए हैं।
-47 हजार 320 विद्यार्थी होंगे चयनित

देशभर के नवोदय विद्यालयों की कक्षा-6 में दाखिला लेने के लिए आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में कुल 24 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है। जिसके चलते देश के अब 11,182 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की मेरिट के आधार पर 47,320 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय महियांवाली में प्रवेश केंद्र

क्र.सं. केंद्र का नाम पंजीकृत विद्यार्थी
1. राउमावि, मल्टीपर्पज श्री गंगानगर 360

2. राबाउमावि मटका चौक, श्रीगंगानगर 276
3. डीएवी सीसै, स्कूल, श्रीगंगानगर 425

4. राउमावि, करणपुर 180
5. अमर ज्योति उमावि, करणपुर 153
6. राउमावि, पदमपुर 252
7. राबाउमावि, पदमपुर 204

8. एसआर आदर्श उमावि, पदमपुर 285
9. राउमावि, सादुलशहर 300

10.राबाउमावि, सादुलशहर 257

कुल परीक्षार्थी 2692

जवाहर नवोदय विद्यालय सूरतगढ़ में प्रवेश केंद्र

1. राउमावि- अनूपगढ़ 120
2. राबाउमावि- अनूपगढ़ 144
3. स्वामी विवेकानंद मॉडल, अनूपगढ़ 40
4. राउमावि, घड़साना 180

5. राउमावि, 2 एमएलडी-घड़साना 88
6. राबाउमावि, रायसिंहनगर 133

7. राबाउमावि, सूरतगढ़ 108
8. रामावि, पुरानी आबादी,सूरतगढ़ 156

9. रामावि, न. 4 सूरतगढ़ 96
10. राउमावि, सूरतगढ़ 52
कुल परीक्षार्थी 1117

परीक्षा एक नजर में

परीक्षा अवधि- 2 घंटे
परीक्षा समय – प्रात: 11:30 से दोपहर 1: 30 बजे तक

मानसिक योग्यता परीक्षण – 40 प्रश्न व 50 अंक
अंकगणितीय परीक्षा – 20 प्रश्न व 25 अंक
भाषा परीक्षण – 20 प्रश्न व 25 अंक
कुल प्रश्न- 80

कुल अंक -100

..कक्षा-6 जेएनवीएसटी-2021 के एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्मतिथि की सहायता से डाउनलोड किए जा सकतें हैं। ऑफलाइन मोड पर होने वाली इस परीक्षा में तीनों भागों के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
-भूपेश शर्मा,समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / जवाहर नवोदय विद्यालय:कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 11 को, जिले के 20 केन्द्रों पर बैठेंगे 3809 परीक्षार्थी

ट्रेंडिंग वीडियो