सामुदायिक भवन के निर्माण में अनियमितता,रिकॉर्ड ही गायब
-श्यामगढ़ ग्राम पंचायत का मामला, तीन से चार वर्ष का मूल रिकॉर्ड नहीं मिला
- श्रीगंगानगर.पंचायत समिति रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत श्यामगढ़ (59 एनपी) के वार्ड आठ में बने सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पूर्व सरपंच और पूर्व ग्राम विकास अधिकारी पर मिलीभगत कर सरकारी राशि हजम करने के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले की शिकायत जिला परिषद को की गई,जिसके बाद सीईओ सुभाष कुमार ने जांच के आदेश दिए। जांच के लिए जिला परिषद के सहायक अभियंता अरविंद सहारण और सहायक विकास अधिकारी मनोज मुंजराल की एक दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी। उन्हें पंचायती राज नियमों के तहत मौका निरीक्षण और संबंधित पक्षों की सुनवाई करने का निर्देश दिया गया।
निर्माण कार्य भी आधा-अधूरा मिला
- मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी अरविंद सहारण ने पाया कि सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य आधा-अधूरा है।जब उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी नीलेश कुमार से पूछताछ की,तो उन्होंने बताया कि इस निर्माण कार्य का कोई रिकॉर्ड ही मौजूद नहीं है। इस संबंध में ग्राम सचिव ने भी जांच टीम को लिखित में पुष्टि की कि ग्राम पंचायत घर से रिकॉर्ड ही गायब है।
बीडीओ से रिकॉर्ड गायब होने की रिपोर्ट मांगी
- जांच टीम ने पंचायत समिति रायसिंहनगर के विकास अधिकारी से निर्माण कार्य की फाइल और रिकॉर्ड गायब होने के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। जांच टीम को यह भी जानकारी मिली है कि पूर्व सरपंच सावित्री देवी के कार्यकाल में हुए निर्माण कार्यों का तीन से चार वर्ष का मूल रिकॉर्ड ग्राम पंचायत से गायब है,जिससे बड़ी मात्रा में राशि खर्च होने के बावजूद जांच और कार्रवाई प्रभावित हुई है।
सख्त कार्रवाई की जाएगी
- ग्राम पंचायत 59 एनपी की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, लेकिन रिकॉर्ड गायब होने के कारण आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- -सुभाष कुमार,सीईओ,जिला परिषद,श्रीगंगानगर।
Hindi News / Sri Ganganagar / सामुदायिक भवन के निर्माण में अनियमितता,रिकॉर्ड ही गायब