scriptइलाके के खेतों में पहुंचा टिड्डी दल, पीपे और थाली बजा किसान उड़ा रहे टिड्डियां | Insects at the field of Suratgarh area in Sriganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

इलाके के खेतों में पहुंचा टिड्डी दल, पीपे और थाली बजा किसान उड़ा रहे टिड्डियां

Insects in fields : इलाके के खेतों में टिड्डी दल का हमला सोमवार को भी जारी रहा।

श्री गंगानगरOct 14, 2019 / 12:12 pm

jainarayan purohit

fields

इलाके के खेतों में पहुंचा टिड्डी दल, पीपे और थाली बजा किसान उड़ा रहे टिड्डियां,इलाके के खेतों में पहुंचा टिड्डी दल, पीपे और थाली बजा किसान उड़ा रहे टिड्डियां,इलाके के खेतों में पहुंचा टिड्डी दल, पीपे और थाली बजा किसान उड़ा रहे टिड्डियां,इलाके के खेतों में पहुंचा टिड्डी दल, पीपे और थाली बजा किसान उड़ा रहे टिड्डियां

रामसिंहपुर. इलाके के खेतों में टिड्डी दल का हमला सोमवार को भी जारी रहा। खेतों में किसान टिड्डियों को भगाने में व्यस्त रहे ( Insects )। टिड्डियां भगाने के लिए किसान थालियां और पीपे बजा रहे हैं। वहीं कई गांवों में अब तक कृषि विभाग के अधिकारी भी नहीं पहुंचे हैं ( fields )।
क्षेत्र के सूरतगढ ब्लॉक के गांव हिजरासर के खेतों में सैकड़ो की तादात में टिड्डी दल बैठे होने की जानकारी मिली है ( Sriganganagar new )। यहां
रविवार शाम करीब छह बजे टिड्डी दल पहुंच गया था लेकिन सोमवार सुबह नौ बजे तक उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे ( Rajasthan news )।
इस बीच किसानों ने थाली और पीपे बजाकर टिड्डियों को उड़ाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इन दिनों मूंगफली, नरमा और ग्वार की फसल पर टिड्डी दल बैठा हुआ है ( Hindi news )।
ग्राम पंचायत बख्तावरपुरा के चक एक बीकेएम दो बीकेएम, हिजरासर, राजाणा, एक आरजेएम, एक डीओ ए आदि चकों में भी टिड्डी दल के पहुंचने की जानकारी मिली है लेकिन अब तक कोई विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचा है। किसान खेतों में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और पटाखे चलाकर भी टिड्ड़ी को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैंं।

Hindi News / Sri Ganganagar / इलाके के खेतों में पहुंचा टिड्डी दल, पीपे और थाली बजा किसान उड़ा रहे टिड्डियां

ट्रेंडिंग वीडियो