scriptIndian Railway : सूरतगढ़-अनूपगढ़-श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर बंद रही 16 पैसेंजर रेल गाड़ियां, जानें ट्रेनों के नाम | Indian Railway Suratgarh Anupgarh Sriganganagar railway route 16 passenger trains remained closed know names trains | Patrika News
श्री गंगानगर

Indian Railway : सूरतगढ़-अनूपगढ़-श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर बंद रही 16 पैसेंजर रेल गाड़ियां, जानें ट्रेनों के नाम

Indian Railway Information : सूरतगढ़-अनूपगढ़, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर 16 पैसेंजर रेल गाड़ियां बंद रहीं। वजह जानें।

श्री गंगानगरJan 11, 2024 / 01:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Railway News

वाराणसी से दिल्ली ट्रेनों में नहीं जाएगा पार्सल, 26 जनवरी तक बंद रहेगी ये सुविधा

सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर टावर वैगन साइडिंग कार्य की वजह से नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण बुधवार को श्रीगंगागनर से सूरतगढ़ रेल मार्ग पर ब्लॉक लिया गया। नतीजा यह रहा कि सूरतगढ़-अनूपगढ़, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर 16 पैसेंजर रेल गाड़ियां बंद रहीं। जिस वजह से कड़ाके की सर्दी के मौसम में यात्रियों को भारी परेशानी हुई। पैसेंजर गाड़ियों का आवागमन बंद होने से मजबूरी में लोगों ने रोडवेज व निजी बसों में सफर किया।

यह ट्रेनें नहीं चल पाई

ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 09747 सूरतगढ-अनूपगढ़, गाड़ी संख्या 09748 अनूपगढ़-सूरतगढ़, गाड़ी संख्या 04779 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़, गाड़ी संख्या 04762 सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 09743 सूरतगढ़- अनूपगढ़, गाड़ी संख्या 09744 अनूपगढ़-सूरतगढ़, गाड़ी संख्या 09749 सूरतगढ़-बठिण्डा, गाड़ी संख्या 09750 बठिण्डा-सूरतगढ़, गाड़ी संख्या 04771 बठिण्डा-अनूपगढ़, गाड़ी संख्या 04772 अनूपगढ़-बठिण्डा, गाड़ी संख्या 04759 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़, गाड़ी संख्या 04760 सूरतगढ़-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 09751 सूरतगढ़-अनूपगढ़, गाड़ी संख्या 09752 अनूपगढ़-सूरतगढ़, गाड़ी संख्या 04761 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ व गाड़ी संख्या 04780 सूरतगढ़-श्रीगंगानगर रेल सेवा ठप रही।

यह भी पढ़ें – जाटों ने भरी हुंकार, आरक्षण नहीं तो वोट नहीं, 17 जनवरी से रेलवे ट्रेक पर देंगे धरना

यह ट्रेनें देरी से करेंगी प्रस्थान

ट्रेन संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा 10 जनवरी को जयपुर से अपने निर्धारित समय से एक घंटा 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 09746 अनूपगढ-सूरतगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा अनूपगढ़ से अपने निर्धारित समय से एक घंटा 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें – Jaipur सेंट्रल जेल से बड़ी खबर, बंदी ने निगला समूचा मोबाइल फोन

https://youtu.be/4K2TfDWNXQE

Hindi News/ Sri Ganganagar / Indian Railway : सूरतगढ़-अनूपगढ़-श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर बंद रही 16 पैसेंजर रेल गाड़ियां, जानें ट्रेनों के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो