राजस्थान में यहां टहलने गए युवक से थाने में मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, गुस्साएं लोगों ने करवाए बाजार बंद
रावलामंडी मार्ग पर स्थित जनतावाली गांव के बस स्टैण्ड के पास सोमवार तङके सङक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। रावला मंडी के रहने वाले दोनों युवक घङसाना की ओर आ रहे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आए गंभीर घायल युवकों को 108 एबुलेंस से घड़साना के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पड़ोसी के साथ लिव-इन में रह रही थी पत्नी, पति ने प्रेमी को धो डाला, चलने लायक भी नहीं छोड़ा
सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत
नोहर क्षेत्र में रविवार देर रात एक सडक़ हादसे में नोहर निवासी गोगाजी भक्त ओमप्रकाश सांखी व उनके पोते की दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार सुबह यहां राजकीय उप जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। दादा-पोते की अर्थी एक साथ उठी तो सभी की आंखें नम हो गई। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। मुख्य पोस्ट ऑफिस के पीछे की गली में स्थित गोगामेड़ी मंदिर के पुजारी 71 वर्षीय ओमप्रकाश सांखी अपने 23 वर्षीय पौत्र तरूण सांखी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रविवार रात करीब नौ बजे निकटवर्ती गांव 22 एनटीआर जागरण में जा रहे थे। भादरा मोड़ से निकलने के बाद एक कार चालक ने पीछे से इनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दादा-पोते की मौत हो गई जबकि चालक कार छोडक़र मौके से फरार हो गया।