डेरा अनुयायियों ने किया आग बुझाने का प्रयास
दुकान में आग की सूचना पर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों व कस्बावासियों ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। इसी दौरान नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंच गई। दुकान में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही थी। कुछ ही मिनट में दमकल की गाड़ी में पानी खत्म हो गया, हालांकि फायरमैन ने मुस्तैदी दिखाते हुए महज 14 मिनट में पुन: पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास किए। दुकान पर आग लगने के सवा घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बराड़ के अनुसार आग लगने से करीब 20 लाख के नुकसान की आशंका है।
अन्य स्थानों से भी मंगवाई दमकल
मुख्य बाजार में आग की घटना से शहर में बड़ी दमकल की आवश्यकता महसूस की गई। नगरपालिका के पास तीन हजार लीटर की दमकल है। हालांकि इस स्थिति पर काबू पाए जाने के लिए लालगढ़ जाटान, श्रीगंगानगर व संगरिया की दमकल को भी सूचना दी गई, लेकिन जब तक अन्य दमकल मौके पर पहुंची, तब तक सारा सामान जलकर स्वाह हो चुका था व आग पर काबू पाया जा चुका था।