scriptइलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग, सवा घंटे में पाया काबू | Patrika News
श्री गंगानगर

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग, सवा घंटे में पाया काबू

कस्बे में नई धानमंडी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से सटे मार्केट में मंगलवार रात इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लग गई। इससे लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान जलकर राख हो गया

श्री गंगानगरNov 06, 2024 / 01:26 am

yogesh tiiwari

Fire in electronics shop, brought under control in one and a quarter hour

सादुलशहर. आग से जलकर स्वाह हुई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान।

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). कस्बे में नई धानमंडी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से सटे मार्केट में मंगलवार रात इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लग गई। इससे लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान जलकर राख हो गया। घटना रात करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है। मुख्य बाजार की इस दुकान में लगी आग से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। जहां एक तरफ इस दुकान में लगी आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे थे, वहीं आसपास के दुकानदारों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के करीब सवा घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही दुकान से धुआं निकलता दिखाई देने लगा। आसपास के लोगों ने यह स्थिति देखी तो उन्होंने दुकान के मालिक व गांव चक महाराजका निवासी स्वर्ण सिंह बराड़ को घटना की सूचना दी। लोगों ने पुलिस व दमकल को भी सूचित किया। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

डेरा अनुयायियों ने किया आग बुझाने का प्रयास

दुकान में आग की सूचना पर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों व कस्बावासियों ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। इसी दौरान नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंच गई। दुकान में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही थी। कुछ ही मिनट में दमकल की गाड़ी में पानी खत्म हो गया, हालांकि फायरमैन ने मुस्तैदी दिखाते हुए महज 14 मिनट में पुन: पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास किए। दुकान पर आग लगने के सवा घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बराड़ के अनुसार आग लगने से करीब 20 लाख के नुकसान की आशंका है।

अन्य स्थानों से भी मंगवाई दमकल

मुख्य बाजार में आग की घटना से शहर में बड़ी दमकल की आवश्यकता महसूस की गई। नगरपालिका के पास तीन हजार लीटर की दमकल है। हालांकि इस स्थिति पर काबू पाए जाने के लिए लालगढ़ जाटान, श्रीगंगानगर व संगरिया की दमकल को भी सूचना दी गई, लेकिन जब तक अन्य दमकल मौके पर पहुंची, तब तक सारा सामान जलकर स्वाह हो चुका था व आग पर काबू पाया जा चुका था।

Hindi News / Sri Ganganagar / इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग, सवा घंटे में पाया काबू

ट्रेंडिंग वीडियो