सूरतगढ़ सब क्रिटिकल परियोजना के 5 नम्बर वैगन टिपलर के नजदीक लगी आग रविवार को एकबार फिर भडक़ गई। सूचना मिलने पर परियोजना की दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किए।
सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़ सब क्रिटिकल परियोजना के 5 नम्बर वैगन टिपलर के नजदीक लगी आग रविवार को एकबार फिर भडक़ गई। सूचना मिलने पर परियोजना की दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किए। उल्लेखनीय है कि शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे परियोजना के कोल हैंडङ्क्षलग प्लांट के वैगन टिपलर संख्या 5 व सुपर क्रिटिकल थर्मल की तरफ की दक्षिणी दीवार के बीच खाली भूमि में उगी घासफूस व झाडिय़ों में आग लग गई थी। जिस पर परियोजना की दमकलों ने तीन घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया था। आगजनी इतनी तेजी से फैली थी कि कन्वेयर बेल्ट के समीप तक पहुंच गई थी लेकिन समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया था। वहीं रविवार दोपहर को साफ सफाई में लगे श्रमिको ने गार्ड पौंड क्षेत्र में करीब 100 मीटर दायरे में फिर आग की लपटें और धुंआ उठता देखा। जिसके बाद परियोजना की दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास प्रारंभ किए। आग को काबू करने पर कर्मचारियों व उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।