scriptकलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धा, मंदिर में मूर्तियों की स्थापना आज | Devotee gathered in Kalash Yatra, installation of idols in the temple | Patrika News
श्री गंगानगर

कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धा, मंदिर में मूर्तियों की स्थापना आज

वार्ड दस स्थित बाबा रामदेव मंदिर में होगा आयोजन, मंदिर में लगेगा भंडारा

श्री गंगानगरApr 10, 2024 / 08:52 pm

Ajay bhahdur

कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धा, मंदिर में मूर्तियों की स्थापना आज

श्रीकरणपुर. मंदिर में मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकालते महिला श्रद्धालु। -पत्रिका

श्रीकरणपुर. वार्ड दस स्थित बाबा रामदेव मंदिर (खटीक समाज) में गुरुवार को विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना होगी। इसे लेकर खटीक समाज की ओर से बुधवार शाम को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।
जानकारी अनुसार वार्ड दस स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण, मां पार्वती, श्रीगणेश, कार्तिकेय व भक्त हनुमान की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इस उपलक्ष्य में खटीक समाज की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। डीजे पर बज रही धार्मिक रचनाओं के साथ यह कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली और श्रद्धालु झूमते नाचते नजर आए। इस दौरान कलश यात्रा का कई जगह अभिनंदन भी किया गया। खटीक समाज के मुकेश सामरिया ने बताया कि २२ फरवरी को यहां शिवलिंग की स्थापना की गई थी। इसके बाद अब अन्य मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। इसके तहत गुरुवार सुबह मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मूर्तियां स्थापित होंगी। इसके बाद लंगर भी लगाया जाएगा। आयोजन में सेवादार विनोद गढ़वाल, दिनेश दायमा, जगदीश दायमा, अशोक बागड़ी, नीरज बागड़ी, पूर्व पार्षद बनवारीलाल दायमा, पूर्व पार्षद रमेश दायमा, हीरालाल बडगुजर, विनोद दायमा व राकेश खींची आदि सेवादार व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धा, मंदिर में मूर्तियों की स्थापना आज

ट्रेंडिंग वीडियो