यहां वाहनों की अधिक भीड़, मूकदर्शक बनी पुलिस
गंगासिंह चौक क्षेत्र में वाहनों की खूब आवाजाही रहती हैं। कोर्ट, कलक्ट्रेट, जिला परिषद, नगर परिषद, पुलिस अधीक्षक कार्यालय होने के कारण लोगों ने सड़क किनारे अपनी कारों की पार्किग करना शुरू कर दिया हैं। गंगासिंह चौक से लेकर केन्द्रीय कारागृह तक सड़क किनारे वाहनोें की लंबी लाइनें लग जाती हैं। शाम पांच बजे के बाद वहां से इन कारों की रवानागी हो पाती हैं। वहीं शाम पांच बजे के बाद सब्जी और फलों की रेहडि़यों का अस्थायी बाजार लग जाता हैं। इस संबंध में कलक्ट्रेट के आसपास यातायात पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।आरयूबी में गडढे में पलटा टैम्पू, लगा जाम
श्रीगंगानगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपर्पज के पास रेलवे अंडरब्रिज में लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। इससे आरयूबी के बीचोबीच बड़ा गड्ढा हो गया हैं। शुक्रवार को इस आरयूबी को क्रॉस करते समय सवारियों से भरा टैम्पू पलट गया। इससे कई सवारियों की मामूली चोटें आई। इस घटना होने के बाद आरयूबी के दोनों छोर पर वाहनों की लाइनें लग गई। यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर इस जाम को बहाल कराया। राहगीरों का कहना था कि रेलवे और जिला प्रशासन की अनदेखी से आरयूबी में लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, इससे वहां सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।