scriptकलक्ट्रेट एरिया बनेगा नो पार्किंग एरिया | Patrika News
श्री गंगानगर

कलक्ट्रेट एरिया बनेगा नो पार्किंग एरिया

-भगतसिंह चौक से गंगासिंह चौक तक और मल्टीपरपज स्कूल से कोर्ट तक सड़क के दोनों छोर पर हटेंगे अतिक्रमण

श्री गंगानगरNov 29, 2024 / 11:31 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन की ओर से राईजिंग राजस्थान कार्यक्रम के मद्देनजर कलक्ट्रेट एरिया का सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा हैं। कलक्ट्रेट के चारों ओर मार्गो को बेहतर बनाने की अब कवायद शुरू की जाएगी। भगतसिंह चौक से गंगासिंह चौक और इस चौक से मल्टीपरपज स्कूल तक सड़क के दोनों छोर पर नो वेडिंग जोन और नो पार्किग एरिया घोषित किया जाएगा। इन दोनों मार्गो पर सरकारी भवनों की दीवारोें पर रंग रोगन कर चमकाया जा रहा हैं। वहीं अस्थायी अतिक्रमण रेहडि़यों और अस्थायी दुकानों को हटाने की कवायद शुरू करने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ज्योति प्रकाश सुथार ने नगर परिषद आयुक्त, यातायात पुलिस के वृत्ताधिकारी और उपखंड अधिकारी को लिखित में कलक्ट्रेट एरिया को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अवगत कराया हैं। एसई सुथार ने बताया कि कोर्ट परिसर के बाहर कई लोगों ने केबिन लगाकर कब्जा जमा लिए हैं, इससे सड़क किनारे ब्लॉक लगाने में अड़चन आएगी। ऐसे में जेसीबी या डम्फर के अलावा नगर परिषद अतिक्रमण निरोधक दस्ते की मदद से कब्जे साफ करने की जरुरत हैँ।

यहां वाहनों की अधिक भीड़, मूकदर्शक बनी पुलिस

गंगासिंह चौक क्षेत्र में वाहनों की खूब आवाजाही रहती हैं। कोर्ट, कलक्ट्रेट, जिला परिषद, नगर परिषद, पुलिस अधीक्षक कार्यालय होने के कारण लोगों ने सड़क किनारे अपनी कारों की पार्किग करना शुरू कर दिया हैं। गंगासिंह चौक से लेकर केन्द्रीय कारागृह तक सड़क किनारे वाहनोें की लंबी लाइनें लग जाती हैं। शाम पांच बजे के बाद वहां से इन कारों की रवानागी हो पाती हैं। वहीं शाम पांच बजे के बाद सब्जी और फलों की रेहडि़यों का अस्थायी बाजार लग जाता हैं। इस संबंध में कलक्ट्रेट के आसपास यातायात पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

आरयूबी में गडढे में पलटा टैम्पू, लगा जाम


श्रीगंगानगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपर्पज के पास रेलवे अंडरब्रिज में लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। इससे आरयूबी के बीचोबीच बड़ा गड्ढा हो गया हैं। शुक्रवार को इस आरयूबी को क्रॉस करते समय सवारियों से भरा टैम्पू पलट गया। इससे कई सवारियों की मामूली चोटें आई। इस घटना होने के बाद आरयूबी के दोनों छोर पर वाहनों की लाइनें लग गई। यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर इस जाम को बहाल कराया। राहगीरों का कहना था कि रेलवे और जिला प्रशासन की अनदेखी से आरयूबी में लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, इससे वहां सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / कलक्ट्रेट एरिया बनेगा नो पार्किंग एरिया

ट्रेंडिंग वीडियो