विवाद–महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल को बनाया राजनीति का अखाड़ा
-एसडीएमसी सदस्यों ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर प्रधानाचार्य के आए समर्थन में
विवाद–महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल को बनाया राजनीति का अखाड़ा
विवाद–महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल को बनाया राजनीति का अखाड़ा
-एसडीएमसी सदस्यों ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर प्रधानाचार्य के आए समर्थन में
श्रीगंगानगर.महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल को कुछ लोगों ने राजनीति का अखाड़ा बनाया जा रहा है। इसका प्रभाव इस विद्यालय में अध्ययन कर सैकंडों विद्यार्थियों पर पड़ रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य व वरिष्ठ अध्यापिकाओं के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। स्टाफ एक-दूसरे की शिकायत कर रहा है। इस पर शिक्षा विभाग ने दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच करवाकर रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर को भेज दी गई है। निदेशालय स्तर से अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डीइओ व सीडीइओ का एक ही तर्क है कि दोनों पक्षों की जांच करवाई रिपोर्ट निदेशालय को भिजवा दी गई है। अब आगे निर्णय उच्च स्तर से ही होना है। अब शिक्षक संगठनों की शिकायतों पर सीडीओ ने सीबीइओ सूरतगढ़ व सादुलशहर को जांच अधिकारी लगाया गया है।
जनप्रतिनिधि व प्रशासन चुप
इस विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा बनाने से निश्चित रूप से इस विद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियां का भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। जबकि इलाके के जनप्रतिनिधि,स्थानीय अधिकारी और निदेशालय स्तर के उच्चाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हर दिन कोई प्रधानाचार्य व स्कूल की दो वरिष्ट अध्यापिकों की शिकायत कर हटाने की मांग की जा रही है।
एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप
जिला धानक सभा श्रीगंगानगर के अध्यक्ष एवं एसडीएमसी सदस्य कश्मीरी इन्दौरा के नेतृत्व में मंगलवार को इन्द्रा चौक स्थित धानक धर्मशाला में प्रेस वार्ता कर विद्यालय की दो शिक्षिकाओं पर विद्यालय का वातावरण दूषित करने का आरोप लगाया है। साथ ही शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों पर जांच प्रभावित करने का आरोप लगाया है। प्रेसवार्ता में कुछ पार्षद भी शामिल हुए और प्रधानाचार्य के समर्थन में आए हैं। वहीं,शिक्षक संगठन जिला शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन कर रहे हैं। इसके लिए सीडीइओ का घेराव कर कार्रवाई का दवाब बनाया जा रहा है।
————
प्रधानाचार्य व वरिष्ठ अध्यापिकों के बीच चल रहे विवाद की जांच करवाकर रिपोर्ट निदेशालय को भिजवा दी गई है। अब कुछ शिक्षक संगठनों ने ज्ञापन दिया है। इसकी सीबीइओ सूरतगढ़ व सादुलशहर से जांच करवाई जा रही है।
हंसराज यादव,सीडीइओ,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।
Hindi News / Sri Ganganagar / विवाद–महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल को बनाया राजनीति का अखाड़ा