पुलिस ने इनकी धरपकड़ की
कोतवाली में विनोबा बस्ती निवासी रवि कुमार पुत्र रामकुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चार नवम्बर की रात को स्वामी दयानन्द मार्ग पर दुकान नम्बर दस में बने गोदाम में रखे लोहे सामान जिसमें 9 दरवाजे, 75 चारपाई, 25 पाइप, 15 लोहे की चद्दर को चोरी कर ले गए। इस मामले की जांच एएसआई धोलाराम को दी गई। सीआई पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच अधिकारी की अगुवाई में टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और संदिग्धों से पूछताछ की। इस मामले में आरोपियों वार्ड 65 की बावरी बस्ती निवासी साठ वर्षीय गीता देवी पत्नी कृष्ण कुमार बावरी, लालपुरा फार्म चक पांच जैड हाल एक बी छोटी बसंत विहार मोहनपुरा रोड पर पारीक फार्म निवासी तीस वर्षीय अमृतपाल सिह उर्फ विक्की पुत्र राजेन्द्र सिह मजबी सिख, चक 1 बी छोटी बसंत विहार निवासी 41 वर्षीय सतनाम सिंह उर्फ रीटा पुत्र जस्सा सिह मजबी सिख और वार्ड पचास हाल किरायेदार बसंत विहार निवासी 35 वर्षीय प्रेम उर्फ कालिया पुत्र कंवर बावरी को गिरफतार किया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर एवं चोरी किए गए सामान की बरामदगी की गई।
लंबे समय से चल रहा था यह विवाद
दरअसल पिछले काफी समय से इस दुकान के गोदाम भवन के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले गीता देवी पत्नी कृष्ण कुमार ने कोतवाली में दुकानदार रवि मित्तल, दीपक मित्तल, आयुष मित्तल, राजकुमार व बंटी चुघ के विरूद्ध परिवाद दायर किया था। इसमें बताया था कि उसने नोहर नं. 10 पंचायती धर्मशाला के सामने लगभग 22 वर्ष पहले खरीद किया था। इसका मामला कोर्ट में विचाराधीन हैं। इसके बावजूद ये लोग उसे बेदखल कर रहे है। इधर, दुकानदार रवि ने आरोप लगाया था कि यह पूरा गिरोह उसके गोदाम पर कब्जा करने की नीयत से ब्लैकमेलिंग कर रहे है। गोदाम में रखे सामान को चुराया और उस पर ताले लगाने की कोशिश की। इस गोदाम पर जब यह व्यापारी के साथ जब अन्य दुकानदार खड़ा तभी दूसरे पक्ष की कुछ महिलाओं और पुरुषों ने हमला बोल दिया। इस घटना के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब वायरल हुई तो कोतवाली पुलिस ने संबंधित लोगों की धरपकड़ की।
पूर्व पार्षद रमेश डागला को किया पाबंद
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने वार्ड 65 से पूर्व पार्षद रमेश डागला को भी शांतिभंग के आरोप में पाबंद किया है। सीआई ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान उसकी भूमिका सक्रिय रही तो उसे काबू किया जा सकता है। इधर, डागला ने बताया कि गीता आदि लोग उसके वार्ड में रहते है, इस कारण वह बुलाने पर पहुंचा उससे पहले पुलिस ने शांतिभंग में काबू कर लिया। उधर, संयुक्त संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने विधायक जयदीप बिहाणी से व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने और स्वामी दयानंद मार्ग पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।