प्रतिदिन 25 हजार कट्टे गेहूं का उठाव
नई धानमंडी से एफसीआइ ट्रैक्टर-ट्रॉली और 25 से 30 ट्रकों से प्रतिदिन 25 हजार कट्टे गेहूं का उठाव कर रही है। साथ ही गेहूं का भंडारण के लिए जिला मुख्यालय पर तीन गोदाम शुरू कर दिए हैं। इससे गेहूं के उठाव में तेजी आई है। हालांकि इसके बावजूद एफसीआइ के धानमंडी में एक लाख से अधिक कट्टे मंडी में पड़े हैं।
प्रतिदिन 25 हजार कट्टे गेहूं का उठाव
नई धानमंडी से एफसीआइ ट्रैक्टर-ट्रॉली और 25 से 30 ट्रकों से प्रतिदिन 25 हजार कट्टे गेहूं का उठाव कर रही है। साथ ही गेहूं का भंडारण के लिए जिला मुख्यालय पर तीन गोदाम शुरू कर दिए हैं। इससे गेहूं के उठाव में तेजी आई है। हालांकि इसके बावजूद एफसीआइ के धानमंडी में एक लाख से अधिक कट्टे मंडी में पड़े हैं। श्रीगंगानगर खंड में एमएसपी पर गेहूं की खरीद में अब तेजी आई है और प्रतिदिन 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा रही है। साथ ही मौसम को देखते हुए गेहूं की खरीद के साथ उठाव पर भी फोकस किया जा रहा है। गेहूं की खरीद के साथ 2400 रुपए के हिसाब से किसानों को ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है।
चौधरी अभिरीत, क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम,श्रीगंगानगर।