श्री गंगानगर

PAK से नशे की खेप लेकर आया ड्रोन फेल, BSF ने पकड़ी 15 करोड़ की हेरोइन, इस साल जब्ती का आंकड़ा 200 करोड़ पार

Drugs Smuggling: पा​किस्तान ने एक बार फिर ड्रोन से भारत में हेरोइन तस्करी की कोशिश की। हालांकि, बीएसएफ के जवानों ने नशे के सौदागरों के मनसूबों पर पानी फेर दिया।

श्री गंगानगरAug 10, 2024 / 11:38 am

Anil Prajapat

Drugs Smuggling: श्रीगंगानगर। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पा​किस्तान ने एक बार फिर ड्रोन से भारत में हेरोइन तस्करी की कोशिश की। हालांकि, बीएसएफ के जवानों ने नशे के सौदागरों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। बीएसएफ को शनिवार सुबह अनूपगढ़ से लगती भारत-पाक सीमा पर स्थिति एक खेत तीन किलो हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया है। हेरोइन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फिलहाल, बीएसएफ के जवान स्थानीय पुलिस के साथ पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए है।
अधिकारियों के मुताबिक अनूपगढ़ के गांव 30 एपीडी के पास कालूराम नायक के खेत में आज सुबह करीब चार बजे ड्रोन पड़ा होने की सूचना मिली। जिस पर बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और ड्रोन को जब्त किया। खेत में मिला ड्रोन पाकिस्तान से आया था और उसमें पीले रंग के पैकेट मिले, जिसमें तीन किलो हेरोइन थी मार्केट में इस हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपए है। टेक्निकल खराबी के कारण ड्रोन सीमा के पास खेत में गिर गया, जिससे तस्करी की योजना फेल हो गई।

पिछले महीने लगातार दो दिन मिली थी 30 करोड़ की हेरोइन

बता दें कि पिछले महीने 23 और 24 जुलाई को भी पाकिस्तान से भारत में हेरोइन भेजी गई थी। लेकिन, बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन जब्त कर पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया था। अनूपगढ़ क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 30 करोड़ की हेरोइन जब्त की थी। लेकिन करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ जब्त होने के बाद भी पाकिस्तानी तस्कर बाज नहीं आ रहे है।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain: राजस्थान में आज से फिर तेज बारिश, 10-11-12-13 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश का IMD alert

इस साल 200 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन पकड़ी

बता दें कि अनूपगढ़ क्षेत्र में इस साल अब तक पाकिस्तान से आई कुल 41.478 किलोग्राम हेरोइन को जब्त किया जा चुका है। इस साल पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 200 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Heavy Rain: मानसून लाया खुशखबर, राजस्थान में हो चुकी इतनी ज्यादा बारिश, 111 बांध ओवर फ्लो और 115 लबालब

संबंधित विषय:

Hindi News / Sri Ganganagar / PAK से नशे की खेप लेकर आया ड्रोन फेल, BSF ने पकड़ी 15 करोड़ की हेरोइन, इस साल जब्ती का आंकड़ा 200 करोड़ पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.