scriptबांग्लादेशी महिला पर प्रतिबंधित एरिया में आने पर एजेंसियों को संदेह | Agencies suspicious over Bangladeshi woman entering restricted area | Patrika News
श्री गंगानगर

बांग्लादेशी महिला पर प्रतिबंधित एरिया में आने पर एजेंसियों को संदेह

– गृह विभाग को भेजी रिपोर्ट, निर्देश के बाद होगी आगामी कार्रवाई

श्री गंगानगरSep 09, 2023 / 10:17 pm

Raj Singh

बांग्लादेशी महिला पर प्रतिबंधित एरिया में आने पर एजेंसियों को संदेह

बांग्लादेशी महिला पर प्रतिबंधित एरिया में आने पर एजेंसियों को संदेह

रावला (अनूपगढ़). रावला थाना इलाके में बॉर्डर एरिया के गांव 13 डीओएल में रविवार को पहुंची बांग्लादेशी महिला से विभिन्न एजेंसियों की पूछताछ हुई, जिसमें प्रतिबंधित एरिया में आने पर एजेंसिंयों को संदेह है। संयुक्त पूछताछ की रिपोर्ट गृह विभाग को भेजी गई है। जहां से निर्देश मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेशी महिला हबीबा से संयुक्त पूछताछ पूरी हो चुकी है। हबीबा व उसके दोस्त रोशन को थाने में निगरानी में रखा गया है। संयुक्त पूछताछ के दौरान एजेंसियों को इस महिला के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के प्रतिबंधित एरिया में आने पर संदेह है।
अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसलिए संयुक्त पूछताछ की रिपोर्ट गृह विभाग को भेजी गई है। गृह विभाग के निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिसमें महिला का पासपोर्ट बैन करके उसको वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गांव 13 डीओएल में रोशन पुत्र हरबंस से मिलने एक बांग्लादेशी महिला उम हबीबा आई है। पुलिस दोनों को थाने ले आई थी। इसके बाद पुलिस व खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को सूचित किया गया। थाने में पुलिस ने उम हबीबा से पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि रोशन से हबीबा की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। वह वीजा लेकर उससे मिलने यहां आ गई।
दो दिन रोशन के घर पर रहने के बाद किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना रावला पुलिस को दी थी। करीब छह माह पहले सोशल मीडिया पर जानकारी हुई और हबीबा व रोशन में दोस्ती हो गई और वह तीन सितंबर को बीकानेर आ गई। जिसको रोशन अपने घर ले आया था।
महिला के पास टूरिस्ट वीजा व अन्य कागजात मिले थे। हबीबा ने रोशन के परिजनों को स्पष्ट कर दिया था कि उसकी बांग्लादेश में काफी बदनामी हो चुकी है, इसलिए वह अब वापस नहीं जाना चाहती है। उसके पास टूरिस्ट वीजा है और वह भारत में ही रहना चाहती है। जबकि युवक के परिजनों ने पुलिस से उसको वापस भिजवाने की मांग की थी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nymem

Hindi News / Sri Ganganagar / बांग्लादेशी महिला पर प्रतिबंधित एरिया में आने पर एजेंसियों को संदेह

ट्रेंडिंग वीडियो