WTC फाइनल से पहले ही बाहर हो चुके हैं वेस्टइंडीज और बांग्लादेश
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की इस टेस्ट सीरीज से WTC फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि ये दोनों टीमें पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर जरूर की है। WTC 2023-25 के सीजन में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के लिए और भी टेस्ट बचे हैं, उन्हें जीतने के बाद भी ये दोनों टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाएंगी। यह भी पढ़ें
एडिलेड टेस्ट में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल
WI vs BAN Test Series के बाद WTC Points Table 2023-25 Update
जानें भारत के WTC फाइनल में पहुंचने के 4 समीकरण
समीकरण-1
टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5-0, 4-1, 4-0 या फिर 3-0 से हरा देता है तो वह फाइनल का टिकट हासिल कर लेगा। इस स्थिति में भारत को अन्य किसी टीम के मुकाबले पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई बाहर हो जाएगा।समीकरण-2
टीम इंडिया अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतती है तो भी क्वालीफाई कर सकता है। ऐसे में उसे श्रीलंका के साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीतने की दुआ करनी होगी। भारत अगर 3-1 से जीतता है और साउथ अफ्रीका श्रीलंका दूसरा टेस्ट हरा देता है तो भारत बाहर हो जाएगा। यह भी पढ़ें