प्रो कबड्डी लीग 2024 के फाइनल से पहले फैंस को एक दमदार मुकाबला देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन और भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर के बीच एक मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों को बिना सांस लिए कबड्डी कबड्डी बोलने के लिए कहा गया। इरफान पठान और शेन वॉटसन ने बोलना शुरू किया तो लगा भारतीय खिलाड़ी बाजी मार लेगा लेकिन अंत में इरफान पठान रुक गए और वॉटसन ने मुकाबला जीत लिया।
रेड में पटना तो डिफेंस में स्टीलर्स का जलवा
रविवार को पुणे में हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाईरेट्स की टीम खिताबी मुकाबले के लिए आमने सामने होंगी। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के टीवी चैनल्स और हॉटस्टार पर रात 8 बजे से लाइव देखा जा सकता है। पटना की टीम ने सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली को हराया था तो हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। पटना के लिए देवांक शानदार फॉर्म में हैं और अब तक कुल 296 रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं तो हरियाणा स्टीलर्स के मोहम्मद्रेजा चियानेह 77 टैकल प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं।