scriptPro Kabaddi 2024: चौथी बार खिताब जीतने के और करीब पहुंची पटना पाइरेट्स, यू मुंबा को आसानी से हराया | pro kabaddi 2024 patna pirates beat u mumba to reach in semifinal will face dabang delhi for final ticket | Patrika News
खेल

Pro Kabaddi 2024: चौथी बार खिताब जीतने के और करीब पहुंची पटना पाइरेट्स, यू मुंबा को आसानी से हराया

Pro Kabaddi 2024: प्रो कबड्डी लीग 2024 की चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो गई है। यू मुंबा को पटना पाइरेट्स ने 31-23 से हराकर अगले दौर में जगह पक्की कर ली।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 02:41 pm

Vivek Kumar Singh

Pro Kabaddi League 2024
Pro Kabaddi 2024: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम पक्की हो गई है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रो कबड्डी लीग के एलिमिनेटर-2 मुकाबले में यू मुंबा को 31-23 से हराकर तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स चौथी सेमीफाइनलिस्ट बनी। पटना का अब सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली केसी का सामना करेगी। चौथे खिताब के लिए जीतने की कोशिश में लगी पटना की जीत में अयान, देवांक और गुरदीप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो मुंबा के लिए जफरदानेश और अजीत ने कुछ हद तक हार को टालने की कोशिश की, जो हो न सका।

शुरुआत से ही हावी रही पटना

मुंबा के डिफेंस ने अच्छी शुरुआत की और पहली रेड पर देवांक को लपक लिया। लेकिन अयान ने परवेश को बाहर कर उन्हें रिवाइव करा लिया। अजीत ने गुरदीप को बाहर किया तो देवांक ने सुनील के रूप में बड़ा शिकार कर लिया। इसके बाद पटना ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 4-2 कर दिया। फिर अयान ने चार के डिफेंस में लोकेश को आउट कर मुंबा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। मुंबा आलआउट की कगार पर थे लेकिन जफर ने मल्टीप्वाइंटर के साथ एक रिवाइव ले लिया लेकिन जल्द ही पहला आलआउट लेकर पटना ने 11-5 की लीड ले ली। आलइन के बाद मुंबा के डिफेंस ने पलटवार कर देवांक को लपक लिया। 10 मिनट बाद पटना 11-6 से आगे थे। ब्रेक के बाद पटना ने रोहित, जफर और अजीत को बाहर कर लीड दोगुनी कर दी।
देवांक ने इस मैच में तीसरी बार सुनील को बाहर कर स्कोर 15-7 कर दिया। रोहित के डू ओर डाई रेड पर आउट होने के बाद मुंबा के लिए सुपर टैकल आन था और लोकेश ने देवांक को लपक दो अंक ले स्कोर 9-16 कर दिया। इसके बाद अजीत ने एक अंक लिया। बहरहाल, पटना ने 17-11 के स्कोर पर पाला बदला। अजीत ने आलइन के बाद भी एक अंक लेकर फासला 5 का कर दिया। अजीत ने इसके बाद चार के डिफेंस में हामिद को बाहर कर पटना के लिए सुपर टैकल आन कर दिया लेकिन अयान ने परवेश का शिकार कर इस स्थिति को टाल दिया। हालांकि पटना फिर सुपर टैकल सिचुएशन में आ गए लेकिन अयान ने उसे फिर उबार लिया।
इस बीच मुंबा के डिफेंस ने देवांक का शिकार किया तो अजीत को लपक अयान ने सुपर टैकल के दो अंक ले लिए। 30 मिनट के बाद पटना 22-17 से आगे थे। ब्रेक के बाद पटना ने लीड सात की कर ली। हालांकि डू ओर डाई रेड पर मुंबा ने अयान को लपक लिया लेकिन अजीत का शिकार कर पटना ने इसका जवाब दिया। फिर रोहित लपक लिए गए। लीड 9 की हो चुकी थी और अब सिर्फ 4 मिनट बचे थे। फिर देवांक ने एक अंक के साथ मुंबा को आलआउट की ओर धकेला लेकिन धनसेकर ने उसे उबार लिया। अगली रेड पर भी धनसेकर ने अंक लिया। इसके बाद मुंबा ने वापसी की तमाम कोशिशें की लेकिन उसका प्रयास नाकाम रहा और वह घर लौटने को मजबूर हुई।

Hindi News / Sports / Pro Kabaddi 2024: चौथी बार खिताब जीतने के और करीब पहुंची पटना पाइरेट्स, यू मुंबा को आसानी से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो