scriptपाकिस्तान दौरे पर 18 साल के बाद टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा ये देश, स्क्वॉड का ऐलान | west indies is going to play a test series after 18 years on pakistan tour | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान दौरे पर 18 साल के बाद टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा ये देश, स्क्वॉड का ऐलान

पाकिस्‍तान के दौरे पर 18 साल बाद वेस्‍टंडीज की टीम टेस्‍ट सीरीज खेलने जा रही है। श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले बाद वेस्‍टइंडीज ने भी पाकिस्‍तान दौरे से दूरी बना ली थी। पिछले कुछ सालों से पाक में कुछ सफल सीरीज के बाद विंडीज ने भी अब अगले महीने पाकिस्‍तान की सरजमीं पर टेस्‍ट सीरीज खेलने जा रहा है।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 12:27 pm

lokesh verma

west indies tour of pakistan
पाकिस्‍तान की सरजमीं पर वेस्टइंडीज की टीम 18 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। ये दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज होगी, जो जनवरी 2025 में खेली जाएगी। इसके लिए वेस्‍टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्‍तान की सरजमीं पर उसके खिलाफ आखिरी टेस्‍ट सीरीज 2006 में खेली थी। इसके बाद 2009 में पाकिस्‍तान दौरे पर गई श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमला हो गया, जिसके बाद लगभग सभी देशों ने वहां टेस्ट क्रिकेट खेलने से दूरी बना ली। अब पिछले कुछ साल से कुछ टीमों ने सफल दौरे किए हैं, जिसे देखते हुए विंडीज भी अब उन यादों को भुलाकर फिर से शुरुआत करने जा रहा है। 

पहली बार आमिर जंगू को टेस्‍ट टीम में मिली जगह

पाकिस्‍ताने दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में पहली बार आमिर जंगू का चयन किया गया है। आमिर जंगू ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू में 83 गेंदों पर 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वह लगातार रीजनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम की कप्तानी क्रैग ब्रैथवेट को ही सौंपी गई है। इसके साथ ही टीम में स्पिनर गुडाकेश मोती की वापसी हुई है।

शमर जोसेफ चोट के चलते बाहर

वहीं, शमर जोसेफ चोट के चलते और अल्जारी जोसेफ को उपलब्ध नहीं होने के कारण टीम में जगह नहीं मिली है। ये टेस्‍ट सीरीज वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के सीजन में इन दोनों टीमों की आखिरी सीरीज होगी। हालांकि इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, क्‍योंकि ये दोनों ही टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। इस सीरीज का पहला टेस्‍ट 16 जनवरी से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें

अपने बैटिंग ऑर्डर के सवाल पर झल्लाए रोहित शर्मा, बोले- हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में…

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक एथानेज, कीसी कार्टी, जोशुआ डासिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच, आमिर जंगू, कावेम हॉज, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स और जोमेल वॉरिकन।

#WorldTestChampionship2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान दौरे पर 18 साल के बाद टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा ये देश, स्क्वॉड का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो