scriptParis Olympic 2024: ‘जैवलिन थ्रो में भारत एक नहीं बल्कि 2 पदक जीतेगा’, Neeraj Chopra को गुरू मानने वाले एथलीट का बड़ा दावा | paris olympic 2024 kishore jena aims to win medal with neeraj chopra at paris games in javelin throw event | Patrika News
खेल

Paris Olympic 2024: ‘जैवलिन थ्रो में भारत एक नहीं बल्कि 2 पदक जीतेगा’, Neeraj Chopra को गुरू मानने वाले एथलीट का बड़ा दावा

Neeraj Chopra-Kishor Jena भारत के दो ऐसे एथलीट हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों से अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। जेना ने दावा किया है कि भारत को जैवलिन थ्रो में 2 पदक मिलेंगे।

नई दिल्लीJul 02, 2024 / 07:20 pm

Vivek Kumar Singh

Kishore Jena
India at Paris Olympic 2024: 25 मई से शुरू होने वाले खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय जैवलिन थ्रोअर किशोर जेना ने बड़ा दावा किया है। एशियन गेम्स में भारत ने जैवलिन थ्रो में दो पदक जीते थे। नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया था तो जेना के नाम रजत पदक आया था। चोपड़ा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले जेना ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन को एक प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि अपना गुरू मानते हैं।

एशियन गेम्स में जीत चुके हैं मेडल

भारत के उभरते हुए स्टार एथलीट किशोर जेना ने पिछले साल हांगझोऊ में आयोजित एशियन गेम्स 2023 के खेलों में सिल्वर मेडल जीता था। इस पदक ने उन्हें पेरिस में होने वाले खेलों के महाकुंभ का टिकट भी दिला दिया और उनके प्रदर्शन ने भारत को इस स्पर्धा में 2 पदकों का दावेदार बना दिया है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर तो पूरी दुनिया की उम्मीदें होंगी लेकिन किशोर जेना भी अब पदक के दावेदारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
रनीरज को मानते हैं अपना मेंटॉर

जेना ने एक इंटरव्यू में कहा, “ओलंपिक खेलों के नियम के अनुसार जैवलिन थ्रो में एक देश से सिर्फ तीन एथलीट ही एक स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। हम सभी ओलंपिक खेलों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अगर हम चोटिल नहीं हुए तो भारत टोक्यो से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।” जेना ने यह भी बताया कि वह देश के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को एक प्रतिद्वंद्वी के बजाय एक मेंटॉर और प्रेरक मानते हैं।

Hindi News / Sports / Paris Olympic 2024: ‘जैवलिन थ्रो में भारत एक नहीं बल्कि 2 पदक जीतेगा’, Neeraj Chopra को गुरू मानने वाले एथलीट का बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो