भारत की राह अब नहीं आसान
भारतीय महिला
क्रिकेट टीम के अब अगले तीन मैच पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से है। भारत को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो अगले तीनों मैच जीतने होंगे। अब अगर टीम इंडिया एक भी मैच हारती है तो वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है, क्योंकि उसके बाद भारत को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
उलटफेर करने में माहिर हैं श्रीलंका और पाकिस्तान
भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। भारत ने पाकिस्तान को 15 में से 12 मैचों में हराया है तो वहीं श्रीलंका को 25 में से 19 मैचों में शिकस्त दी है, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में टीम इंडिया को इनसे बचकर रहना होगा। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान 2 तो श्रीलंका 1 बार भारत को हरा चुका है। इस बार अगर ये दोनों टीमें उलटफेर करने में सफल रहीं तो भारतीय टीम मुश्किल में फंस जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का बेहद खराब रिकॉर्ड
भारत का ग्रुप चरण में आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है और भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी खराब रहा है। दोनों के बीच अब तक कुल 34 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत सिर्फ 7 बार ही जीत सका है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कम में दोनों का छह बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से भारत 4 बार हारा है।