वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर के 70 रनों की पारी के बदौलत 169 रन बनाने में सफल रही। 170 रनों के जवाब में मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 145 रन पर ढेर हो गई। सूर्यकुमार यादव ने पलटन की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए और आउट होने के बाद वह नम आंखों के साथ पवेलियन लौटे। इस हार के बाद कोलकाता प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है तो मुंबई का सपना टूट गया है।
MI प्लेऑफ से बाहर लेकिन आधिकारिक घोषणा बाकी
मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले 11 मैचों के बाद 6 अंक हासिल किए हैं। अभी उनके तीन मैच बचे हैं, जहां उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलना है। यह तीनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर हैं। हालांकि लखनऊ और हैदराबाद के पास अभी 4-4 मैच बचे हैं और इसमें से एक भी मैच वे दोनों जीत जाते हैं तो मुंबई के प्लेऑफ से बाहर होने की आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी।