scriptराज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में इंदौर ओवर ऑल चैंपियन | Patrika News
खेल

राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में इंदौर ओवर ऑल चैंपियन

52वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में इंदौर टीम के तैराकों ने सर्वाधिक पदक जीतकर ओवर ऑल चैंपियन

ग्वालियरJun 14, 2024 / 10:43 pm

राहुल गंगवार

ग्वालियर. जिला तैराकी संघ और नगर निगम ग्वालियर की संयुक्त मेजबानी में खेली गई 52वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में इंदौर टीम के तैराकों ने सर्वाधिक पदक जीतकर ओवर ऑल चैंपियन बने। जबकि भोपाल ओवर ऑल रनर रहा। बेहतर अनुशासन टीम का खिताब ग्वालियर टीम को मिला। इंदौर को 509 और भोपाल को 141 अंक मिले।
तरण पुष्कर स्विमिंग पूल पर आयोजित 52वीं तैराकी प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कलेक्टर रूचि चौहान के मुख्य आतिथ्य और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। विशेष रूप से भारत झवर चेयरमैन विद्या भवन पब्लिक विद्यालय और राकेश शर्मा उपस्थित थे।
आयोजन सचिव सचिन पाल ने बताया, चार दिवसीय प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैंपियन की ट्राफी मुख्य अतिथि ने इंदौर को और उपविजेता ट्राफी भोपाल को प्रदान की। प्रतियोगिता जूनियर, सब जूनियर ओर सीनियर श्रेणी के आयोजन में किया गया था। समपान अवसर पर लगभग 400 खिलाड़ी उपस्थित थे।
पुरुस्कार वितरण में व्यक्तिगत ट्राफी

बालक वर्ग ग्रुप:1 ध्रुव एवं अंशुमन, बालिका वर्ग ग्रुप:1 काव्या, बालक वर्ग ग्रुप: 2 खुशांक, बालिका वर्ग ग्रुप:2 जाहरा, बालक वर्ग ग्रुप:3 कृष्व, बालिका वर्ग ग्रुप: 3 पहल, सीनियर पुरुष वर्ग – कृष्णा, सीनियर महिला वर्ग-भूमि।
मुख्य अतिथि कलेक्टर रूचि चौहान ने कहा, तैराकी प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया और जो खिलाड़ी पदक नहीं जीत सके वे आगे मेहनत कर जरूर पदक जीतेंगे। ये खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश का नहीं बल्कि तैराकी में भारत का भी नाम रोशन करेंगे। समापन अवसर पर मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पियूष शर्मा, सचिव जय कुमार वर्मा, ग्वालियर तैराकी संघ के सचिव राजेंद्र उपाध्याय, कोडिनेटर अयोध्या शरण शर्मा, शिववीर सिंह भदौरिया, अभिनव उपाध्याय, देवेंद्र सिंह चौहान, डॉ प्रमोद वर्मा, अमरजीत सिंह, हेमलता शर्मा, धर्मेंद्र सिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे।

Hindi News/ Sports / राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में इंदौर ओवर ऑल चैंपियन

ट्रेंडिंग वीडियो