scriptIND vs NZ: क्या बेंगलुरु में शुरू होगा मैच या दूसरे दिन का खेल भी हो जाएगा रद्द, जाने मौसम का ताजा हाल | india vs new zealand 1st test bengaluru weather updates | Patrika News
खेल

IND vs NZ: क्या बेंगलुरु में शुरू होगा मैच या दूसरे दिन का खेल भी हो जाएगा रद्द, जाने मौसम का ताजा हाल

अब India vs New Zealand के बीच पहला टेस्ट मैच पांच की बजाय चार दिन का हो चुका है, जहां अब प्रत्येक दिन कम से कम 98 ओवर फेंके जाएंगे।

नई दिल्लीOct 16, 2024 / 08:58 pm

satyabrat tripathi

India vs New Zealand 1st test Bengaluru Weather Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बुधवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इस दौरान टॉस भी नहीं हो सका।
बेंगलुरु में पहले दिन बारिश की शुरुआत सुबह सात बजे से हुई और पूरे दिन लगभग चलती रही। इससे पहले मंगलवार को भी हो रही लगातार बारिश के कारण अभ्यास सत्र रद्द कर दिया गया था। अंपायरों ने 2.30 बजे मैदान का निरीक्षण कर यह माना कि आज (बुधवार को) मैदान को खेल के लिए तैयार नहीं किया जा सकता है। पहले दिन के खेल को जब 2.30 बजे रद्द घोषित किया गया, तो बारिश और तेज हो गई।

अब हर दिन 98 ओवर खेले जाएंगे…

अब यह टेस्ट मैच पांच की बजाय चार दिन का हो चुका है, जहां अब प्रत्येक दिन कम से कम 98 ओवर फेंके जाएंगे। इसके कारण मैच भी सुबह 9:30 की बजाय 9:15 पर शुरू होगा, जबकि टॉस 8:45 पर निर्धारित है। सुबह का सत्र 9:15 पर शुरू होने के बाद 11:30 तक चलेगा, जिसके बाद लंच ब्रेक होगा।
पढ़ें: आखिर कौन होगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया कप्तान, ये हैं दावेदार
दोपहर का सत्र 12:10 से 2:25 बजे तक खेला जाना है और उसके बाद चायकाल होगा। अंतिम सत्र दोपहर 2:45 से 4:45 बजे तक होगा। शाम को ओवर पूरा ना होने पर खेल को आधे घंटे के लिए बढ़ाया जा सकता है।

बारिश का पूर्वानुमान

बेंगलुरु में दूसरे दिन यानि गुरुवार को भी बारिश का ही पूर्वानुमान है। IMD ने अपने पूर्वानुमान में 14 से 17 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने 16 से 17 अक्टूबर के लिए बेंगलुरू में येलो अलर्ट जारी किया है। 18 अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करके भारी बारिश की चेतावनी दी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैचों में जीत से भारत की अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ जाएगी।

Hindi News / Sports / IND vs NZ: क्या बेंगलुरु में शुरू होगा मैच या दूसरे दिन का खेल भी हो जाएगा रद्द, जाने मौसम का ताजा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो