IND VS AUS LIVE: रोहित-कोहली फिर फेल, जायसवाल का जबरदस्त खेल
Jaiswal hits half century: भारतीय दिग्गज रोहित-कोहली की जोड़ी एक बार फिर फेल हो गई (IND VS AUS LIVE), जबकि जायसवाल ने जबरदस्त खेल दिखाया है, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत क्रीज पर डटकर टीम की इज्जत बचाने का काम कर रहे हैं, वहीं रोहित-कोहली आउट होने से टीम शुरूआत में ही बैकफुट पर आ गई
IND VS AUS LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत चौथे टेस्ट का पांचवां और आखिरी दिन है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट (IND VS AUS Scorecard) दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट गंवा दिए हैं और स्कोर 90 रन के करीब है. भारतीय दिग्गज रोहित-कोहली की जोड़ी एक बार फिर फेल हो गई, जबकि जायसवाल ने जबरदस्त खेल दिखाया है, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं. यशस्वी अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं. भारत को यदि जीत हासिल करनी है तो उसे 92 ओवर में ये टारगेट चेज करना ही होगा.बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमटी. भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए. इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए…
भारत की कमजोर शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने नई गेंद पर बड़े शॉट्स मारने के प्रयास नहीं किए. नतीजतन 16 ओवर्स में भारत ने सिर्फ 25 रन बनाए थे. ऐसा लग रहा था कि रोहित बड़ी पारी खेलने तभी वो अपना धैर्य खो बैठे. रोहित (9) को पैट कमिंस ने गली में मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया. चार गेंद बाद कमिंस ने केएल राहुल को भी फर्स्ट स्लिप पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया. राहुल अपना खाता भी नहीं खोल सके. फिर विराट कोहली भी 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर ख्वाजा को कैच थमा बैठे. कोहली की पुरानी कमजोरी इस पारी में भी पीछा नहीं छोड़ी और वह ऑफ-स्टम्प से बाहर जाती बॉल पर आउट हुए. यहां से ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पारी को संभाला है. दोनों के बीच 60 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है.
Fall Of Wickets: 1-25 (रोहित शर्मा, 16.5 ओवर), 2-25 (केएल राहुल, 16.6 ओवर), 3-33 (विराट कोहली, 26.1 ओवर)
एक बार फिर चला बुमराह का जादू !
दूसरी पारी में एक बार फिर बुमराह की आग उगलती गेंदों से कंगारू भाग खड़े हुए, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. उसने 20 रनों के स्कोर पर ही डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास का विकेट गंवा दिया. कोंस्टास (8 रन) को जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. फिर सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21 रन) का स्टम्प उड़ा दिया. इसके बाद भारत को जब एक समय विकेट की तलाश थी तो सिराज ने स्टीव स्मिथ (13) को निपटा दिया. इसके बाद बुमराह का मैजिक शुरू हुआ, उन्होंने 34वें ओवर में पहले ट्रेविस हेड (1) और फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श (00) को आउट कर दिया. बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड को आउट करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए. फिर बुमराह ने अपने अगले ओवर में एलेक्स कैरी (2) को बोल्ड किया. स्मिथ जहां 80 के स्कोर पर आउट हुए, वहीं एलेक्स कैरी के आउट होने तक ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए. यहां से मार्नस लाबुशेन और कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई. सिराज ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. लाबुशेन ने तीन चौके की मदद से 139 गेंदों पर 70 रन बनाए. कुछ देर बाद भारत को आठवीं सफलता मिल गई, जब मिचेल स्टार्क (5) विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों रनआउट हो गए