Head controversial Celebration: हेड की “गंदी हरकत” पर बवाल, बीच मैच किया अश्लील इशारा, उठी बैन की मांग
IND VS AUS,4th Test: मेलबर्न ग्राउंड पर भारत को हार झेलनी पड़ी, लेकिन इससे पहले जो हुआ उसने क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया, ऋषभ पंत के आउट होने पर ट्रेविस हेड के एक अश्लील इशारे ( Head controversial Celebration ) से पूरा माहौल गरमा गया, हेड की गंदी हरकत से हर कोई हैरान है
IND VS AUS 4th TEST: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में सेट हो गए थे। वह अपना नेचुरल गेम छोड़कर डिफेंसिव माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन ट्रेविस हेड की एक गेंद ने उनको ललचाया और पंत बड़ा शॉट खेलने के लिए गए। इस चक्कर में वह बाउंड्री पर आउट हो गए। उनका कैच मिचेल मार्श ने पकड़ा था। ऋषभ पंत ने 104 गेंदों का सामना कर 30 रन बनाए थे। पंत के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने एक अजीबोगरीब तरह का सेलिब्रेशन किया, जोकि दिखने में काफी ज्यादा वाहियात था। उन्होंने एक काफी गंदा इशारा किया।
अब देखना ये होगा कि आईसीसी इस सेलिब्रेशन में क्या करेगी। इसी टेस्ट में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुए टकराव को लेकर कोहली पर जुर्माना लगा था। उनकी 20 प्रतिशत मैच फीस काटी गई और एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला था। ऑस्ट्रेलियाई चैनल सेवन क्रिकेट ने उसके पीछे का राज बताया। उन्होंने बताया कि यह हेड का पुराना सेलिब्रेशन ( head controversial Celebration ) है। चैनल 7 के जेम्स ब्रेशॉ ने इस इशारे का मतलब समझाया। उन्होंने कहा, “2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों में 4-10 लेने के बाद हेड ने कहा था, ‘मुझे अपना उंगली वाला जश्न ठंडा करना पड़ा’ (‘I had to put the digit on ice’) शायद यही वजह थी कि उन्होंने ऐसा किया।” ब्रेशॉ की इस जानकारी को साथी कमेंटेटर ग्रेग ब्ल्यूवेट ने भी सराहा। उन्होंने कहा, “आपने बहुत बढ़िया जानकारी दी है। इसका मतलब समझ में आ गया।” लेकिन भारतीय फैंस ने हेड द्वारा किए अश्लील इशारे पर आईसीसी से सख्त एक्शन करने की मांग की है। लेकिन ट्रेविस हेड ने जो इशारा किया वो ऑस्ट्रेलिया में अश्लील नहीं बल्कि एक जश्न का प्रतीक है। हालांकि सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल (Head viral video) हो रहा है, X पर कई यूजर इस पर नाराजगी जता रहे हैं, X पर एक यूजर ने ये वीडियो शेयर किया, आप भी देखिए ये वीडियो
भारत की शर्मनाक हार
भारत की शर्मनाक हारभारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (BGT) के तहत 5 मैचों की सीरीज खेली जारी है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जहां भारतीय टीम को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम मैच के पांचवें दिन (30 दिसंबर) के आखिरी सेशन में 155 रनों पर सिमट गई. अब टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, देखा जाए तो 340 रनों के टारगेट को चेज करना… वो भी चौथी पारी में आसान नहीं होता है. लेकिन एमसीजी की पिच जैसी खेल रही थी, वैसे में भारत के धुरंधरों से उम्मीद तो थी ही. भारत को यदि जीत हासिल करनी थी तो 92 ओवरों में ये टारगेट चेज करना था, लेकिन जीत तो दूर भारतीय टीम मैच को ड्रॉ भी नहीं करा सकी. मैच की चौथी पारी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी खरे नहीं उतरे. ये पांचों सूरमा चौथी पारी में सस्ते में निपट गए. ये पांचों खिलाड़ी क्रीज पर टिकने का साहस नहीं दिखा सके. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन से प्रेरणा ले सकते थे, जिन्होंने 20 ओवर्स बल्लेबाजी की