IND vs NZ: न्यूजीलैंड का भारत दौरा, इस खिलाड़ी को लग सकता ‘डबल’ झटका बेलारूस की 26 वर्षीय खिलाड़ी ने वुहान में अविजित रहते हुए इस साल महिला एकल मुकाबले में अपना चौथा टाइटल जीता। वहीं, WTA 1000 फाइनल में पहुंचने वाली पहली चीनी खिलाड़ी और मौजूदा ओलंपिक गोल्ड चैंपियन झेंग किन्वेन की अब तक सबालेंका से चार बार भिड़ंत हुई है। सभी मुकाबलों में चीनी खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
पेट्रा क्विटोवा का रिकॉर्ड तोड़ा
आर्यना सबालेंका ने वुहान में लगातार 17 मैच जीते। इसके साथ ही उन्होंने किसी एक टूर्नामेंट में लगातार जीत के चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वुहान की जीत ने सबालेंका के खाते में नई उपलब्धि जोड़ दी है। वुहान के अलावा इस साल बेलारूसी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन के अलावा सात महिला एकल फाइनल में भी प्रवेश किया।