scriptये कवयित्री महिला-पुरुष के उन रिश्तों पर लिखती है ऐसी बोल्ड कविताएं कि… | This poetess writes on those relationships | Patrika News
खास खबर

ये कवयित्री महिला-पुरुष के उन रिश्तों पर लिखती है ऐसी बोल्ड कविताएं कि…

बोल्ड विषयों पर कविताएं लिखने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती है ये कवयित्री…

Nov 02, 2017 / 05:12 pm

Navyavesh Navrahi

maram al masri

maram al masri

सीरिया में 1962 में जन्मी अरबी कवियत्री मरम अल-मसरी ने दमिश्क यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई की है। फ्रेंच और अंग्रेजी पर भी सामान अधिकार रखने वाली मरम अल-मसरी अरबी में बोल्ड विषयों पर कविताएं लिखती हैं। अरबी पत्रिकाओं में बहुत कम उम्र से ही इनकी कविताओं का प्रकाशन होने लगा था। अब तक तीन कविता-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं और कविताओं का दुनिया की कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। हिंदी में इनका अनुवाद अनुवादक मनोज पटेल ने किया था। आगे मसरी की चुनिंदा कविताएं भी हैं।
maram al masri
fb IMAGE CREDIT: fb

बेवफाई ओर वर्जित रिश्तों पर होती हैं कविताएं

मरम अकेलेपन और हताशा के साथ-साथ शारीरिक आकर्षण, बेवफाई, विवाहेतर संबंधों जैसी वर्जनाओं को अपनी कविता की विषय वस्तु बनाती हैं। फिलहाल पेरिस में रहती हैं।
maram al masri
fb IMAGE CREDIT: fb

सोशल मीडिया पर डालती हैं अपनी बोल्ड तस्वीरें

मरम अल-मसरी इन दिनों पैरिस में रहती हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट उनकी साहित्यिक गतिविधियों की सूचनाओं और उनकी अपनी बोल्ड तस्वीरें से पटा पड़ा है। जिस कार्यक्रम में भी जाती हैं, वहां की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंअ पर खुद पोस्ट करती हैं।
maram al masri
fb IMAGE CREDIT: fb

मरम अल-मसरी की कविताएं

बाहर अंधेरे में
मैं ठिठुर रही हूं ठंड से।
तुम/ खोलते क्यूं नहीं मेरी खातिर
अपनी कमीज का दरवाजा ?
:: :: ::

लड़की ने मांगा था लड़के से
एक ख्वाब
मगर उसने एक हकीकत पेश की उसे।
तब से ही/ उसने पाया खुद को
एक दुखियारी मां।
:: :: ::

कैसी बेवकूफी:
जब भी मेरा दिल
सुनता है कोई खटखटाहट
ये खोल देता है अपने दरवाज़े।
:: :: ::

एक पत्नी लौटती है
अपने घर को / एक पुरुष की गंध के साथ।
वह नहाती है/ इत्र छिड़कती है,
मगर कसैली ही बनी रहती है,
पछतावे की गंध।
:: :: ::
आईने में झांका मैंने
और देखा
एक स्त्री / संतोष से भरी
चमकीली आंखों /और मीठी शरारत वाली,

और मुझे उससे जलन होने लगी।

:: :: ::


नमक के कणों की तरह
वे चमके/ और गल गए।
इस तरह गायब हुए / वे मर्द
जिन्होनें मुझे प्यार नहीं किया।

:: :: ::

मैं जा रही थी
सीधे/ जब तुमने रोक लिया मेरा रास्ता।
ठोकर तो लगी /मगर
गिरी नहीं मैं।

Hindi News / Special / ये कवयित्री महिला-पुरुष के उन रिश्तों पर लिखती है ऐसी बोल्ड कविताएं कि…

ट्रेंडिंग वीडियो