scriptमेडिकल स्टूडेंट ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर दी जान, पेपर बिगड़ने से तनाव में था | Medical student committed suicide by jumping from the sixth floor of the hostel, citing stress due to bad exam as the reason for death | Patrika News
सिरोही

मेडिकल स्टूडेंट ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर दी जान, पेपर बिगड़ने से तनाव में था

राजकीय मेडिकल कॉलेज सिरोही में अध्ययनरत मेडिकल छात्र ने कॉलेज परिसर में बने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। दो दिन पहले हुई परीक्षा में पेपर बिगड़ने से तनाव को बता रहे मौत का कारण। घटना सोमवार रात करीब डेढ बजे बाद की है।

सिरोहीDec 03, 2024 / 10:22 pm

Satya

medical college sucide case

मेडिकल कॉलेज सिरोही

-पेपर ठीक नहीं होने से तनाव को बता रहे मौत की वजह

सिरोही के राजकीय मेडिकल कॉलेज का मामला

-रात को डेढ बजे तक कर रहा था पढ़ाई, इसके बाद किया सुसाइड
सिरोही. राजकीय मेडिकल कॉलेज सिरोही में अध्ययनरत मेडिकल छात्र ने कॉलेज परिसर में बने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना सोमवार रात करीब डेढ बजे बाद की है। मृतक छात्र नाना थानांतर्गत पणेतरा गांव, बेड़ा, जिला पाली निवासी राहुल कुमार (23) पुत्र रेशमाराम गरासिया सिरोही मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था और कॉलेज परिसर में बने हॉस्टल में रहकर पढाई कर रहा था। सुबह हॉस्टल के पास छात्र का शव पड़ा मिला तो कॉलेज प्रशासन को घटना का पता चला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।
इधर, छात्र की मौत की सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह डीएसपी शिवगंज व पालड़ी एम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक अभी तक छात्र की मौत के पुख्ता कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन प्रथमदृष्टया बताया जा रहा है कि दो दिन पहले छात्र का पेपर था, जो सही नहीं हुआ था। ऐसे में मानसिक तनाव भी कारण हो सकता है। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हैं।
रात को डेढ बजे तक की थी पढ़ाई

पालड़ी एम थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है कि मेडिकल छात्र राहुल कुमार रात को डेढ़ बजे तक हॉस्टल में अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। इसके बाद अचानक से उसने हॉस्टल की छठी मंजिल पर जाकर नीचे कूदकर सुसाइड कर लिया। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र का शव हॉस्टल के पास नीचे पड़ा था। उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिसा।
चप्पल व मोबाइल छठी मंजिल पर मिले

पुलिस ने बताया कि कमरे में या छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्र की चप्पल व मोबाइल फोन हॉस्टल की छठी मंजिल पर मिले हैं। दो दिन पहले उसका पेपर था। उसने अपने दोस्तों को पेपर खराब होने के बारे में बताया था। ऐसे में संभवतया पेपर खराब होने के चलते तनाव में आकर छात्र के सुसाइड करने की बात सामने आ रही है। इधर, छात्र के परिजनों ने उसकी मौत को लेकर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हैं।
इनका कहना हैं….

मेडिकल छात्र का मोबाइल व चप्पल हॉस्टल की छठी मंजिल पर मिले हैं। हमने काफी छात्रों से बातचीत की हैं, उसमें सामने आया है कि अभी छात्रों की परीक्षाएं चल रही है। परसों इस छात्र का पेपर था। बताया जा रहा हैं कि वह पेपर उसका सही नहीं हुआ था और उसने बच्चों से कहा भी था कि पेपर खराब हुआ है। ऐसे में प्रथमदृष्टया सुसाइड करने की संभावना नजर आ रही है, फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही मौत के पुख्ता कारणों का पता चल सकेगा। —–पुष्पेंद्र वर्मा, डीएसपी, शिवगंज
राहुल गरासिया एमबीबीएस प्रथम बैच 2022 का स्टूडेंट था। वह अभी एमबीबीएस सैकण्ड ईयर में था। इन दिनों परीक्षा चल रही है, उसके दो पेपर हो गए और कल तीसरा पेपर था। छात्र पढाई में अच्छा था। छात्र की मौत से बड़ी क्षति हुई है। जिस क्षेत्र का बच्चा था, वहां पहले ही डॉक्टरों को कमी है। पता चलते ही हमने जिला कलक्टर, एसपी और हमारे उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी। हमने पुलिस से भी आग्रह किया है कि इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाए। ताकि मौत के पुख्ता कारणों का पता चल सके।
डॉ. श्रवण कुमार, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज सिरोही

Hindi News / Sirohi / मेडिकल स्टूडेंट ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर दी जान, पेपर बिगड़ने से तनाव में था

ट्रेंडिंग वीडियो