Sirohi Weather forecast: माउंट आबू। पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों में गुरुवार सवेरे-शाम ठंड के तेवर तीखे रहे। ठिठुरन से बचाव को लेकर लोग सवेरे देर तक रजाइयों में दुबके रहे। सवेरे शहर में घना कोहरा छाया रहा, जो धीरे-धीरे दिन चढ़ने के बाद गायब हो गया। सर्दी से बचाव के चलते लोगों की दिनचर्या देरी से आरंभ हुई।
सवेरे आसमान में छाए बादलों के बीच से झांकते सूरज का मनमोहक नजारा सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। तापमापी के पारे में उतार-चढ़ाव के चलते न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने से तापमापी का पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस लुढ़कने से तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जगह-जगह अलाव तापने का सिलसिला जारी रहा। शाम के समय सैलानी भारी भरकम ऊनी लाबादों में लिपटकर सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते देखे गए। सूर्यास्त के बाद ठंडी हवाओं के जोर पकड़ने से लोग जल्दी ही अपने घरों व होटलों की ओर लौट गए।
गुलाबी सर्दी के बीच पर्यटकों ने किया दर्शनीय स्थलों का दीदार
दिन में आसमान के साफ रहने से अच्छी धूप निकलने से देश-विदेश से आए पर्यटकों ने गुलाबी सर्दी के बीच दर्शनीयस्थलों का दीदार करते हुए पहाडिय़ों के प्राकृतिक सौंदर्य को अपने कैमरे में कैद करते हुए हसीन पलों को यादगार बनाया। पर्यटकों ने देलवाड़ा मंदिर, संत सरोवर, गुरुशिखर, अचलगढ़, पीसपार्क, शंकर मठ, अधरदेवी, ओम शान्ति भवन यूनिवर्सल पीस हॉल, भारत माता नमन स्थल, अनादरा प्वाइंट, टॉड रॉक, सनसेट मार्ग स्थित आध्यात्मिक संग्रहालय का अवलोकन करने व नक्की झील में नौका विहार का आनंद लिया।