scriptब्यौहारी और संजय टाइगर रिजर्व की सीमा में दस हाथियों का मूवमेंट, वन विभाग की दो टीम कर रही निगरानी | Patrika News
खास खबर

ब्यौहारी और संजय टाइगर रिजर्व की सीमा में दस हाथियों का मूवमेंट, वन विभाग की दो टीम कर रही निगरानी

फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, दहशत में ग्रामीण

शाहडोलNov 06, 2024 / 12:06 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. वन परिक्षेत्र ब्यौहारी में हाथियों के दल के दस्तक के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। दस हाथियों का यह दल ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के देवरा एवं सरवाही में दो दिन तक विचरण करने के बाद संजय टाइगर रिजर्व की सीमा में प्रवेश कर गए हैं। इसके बाद भी इनका मूवमेंट ब्यौेहारी परिक्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में बना हुआ है और किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों के मूवमेंट की सूचना मिलते ही वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। दस हाथियों के दल की निगरानी के लिए वन विभाग ने दो टीमें तैनात की हैं। टाइगर रिजर्व की सीमा से जुड़े होने की वजह से यहां जंगली जानवरों का आना-जाना बना रहता है। वन विभाग का कहना है कि दो दिन पहले दस हाथियों का दल यहां पहुंचा हुआ था। इनकी निगरानी के लिए दो टीमें गठित की हंै, जिसमें 14 लोग शाामिल हैं। टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही है। बताया जा रहा है कि दिन के समय हाथियों का यह झुंड संजय टाइगर रिजर्व की सीमा में रहता है और शाम होते ही राजस्व सीमा में प्रवेश कर जाता है। आस-पास के क्षेत्रों लगातार मुनादी कराई जा रही है और लोगो को सतर्क रहने समझाइश दी जा रही है।

हाथी शावक तलाश कर रहा झुंड, चंदिया क्षेत्र में मूवमेंट
परिवार से बिछड़ा हाथी शावक पिछले 72 घण्टे के अधिक समय से झुंड को तलाश रहा है। मंगलवार की सुबह से चंदिया से सटे ग्राम जोगिया में इसका मूवमेंट रहा। कुछ देर बाद महानदी पुलिया क्रॉस कर विलायत कला की ओर निकल गया। हाथी शावक की सुरक्षा के दृष्टिगत उसके मूवमेंट को लगातार वन विभाग और पार्क अमला ट्रैक कर रहा है। हाथी शावक झुंड के गंध से परिवार को तलाश रहा है, शायद इसी वजह से चंदिया क्षेत्र में इसका मूवमेंट बना हुआ है। हाथी शावक को देखने सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। महानदी के दूसरी ओर कटनी में भी हाथी शावक देखने भीड़ लगी रही।

Hindi News / Special / ब्यौहारी और संजय टाइगर रिजर्व की सीमा में दस हाथियों का मूवमेंट, वन विभाग की दो टीम कर रही निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो