scriptJaipur Weather : जयपुर में मौसम साफ, लेकिन सर्दी बढ़ रही, 15 नवंबर के बाद सर्द हवाओं से बदलेगा मौसम | Jaipur Weather: Weather is clear in Jaipur, but cold is increasing, weather will change due to cold winds after November 15 | Patrika News
खास खबर

Jaipur Weather : जयपुर में मौसम साफ, लेकिन सर्दी बढ़ रही, 15 नवंबर के बाद सर्द हवाओं से बदलेगा मौसम

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में अब सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। सुबह-शाम मौसम में ठंडक घुल रही है। वहीं दिन में तीखी धूप अभी भी परेशान कर रही है।

जयपुरNov 07, 2024 / 08:56 am

Mohan Murari

– आज सवेरे गुलाबी नगर में धूप ​खिली, सुबह-शाम सर्दी

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में अब सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। सुबह-शाम मौसम में ठंडक घुल रही है। वहीं दिन में तीखी धूप अभी भी परेशान कर रही है। जानकारी के अनुसार, राजधानी जयपुर के बाहर इलाकों में अलसुबह ठंडक महसूस होने लगी है। वहीं देर रात भी सर्दी महसूस हो रही है। इस कारण अलसुबह व देर रात घर पहुंचने वाले लोगों ने अब गर्म कपड़ों का उपयोग शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 15 नवंबर के बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा और तेज सर्दी का दौर शुरू होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के पूर्वी जिलों में धीरे-धीरे तेज सर्दी का दौर शुरू हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, नवंबर का पहला सप्ताह बीतने को है और अभी तक प्रदेश में सर्दी के तेवर ढीले हैं। माना जा रहा है कि नवंबर के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सर्दी का जोर बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि प्रदेश में अब रात के तापमान में गिरावट होने लगी है, लेकिन दिन में पारा अब भी सामान्य से दो तीन डिग्री तक ज्यादा रहने के कारण मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। ऐसे में नवंबर में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी अब दिसंबर में शुरू होगी।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर चल रहा है। बीते 24 घंटे में भी पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री या इससे ज्यादा रहा। हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट होने पर सुबह शाम में गुलाबी सर्दी अब लोगों को महसूस होने लगी है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा ला निना के सक्रिय न होने के कारण है। इसके सक्रिय होने में अब भी एक सप्ताह और लगने की संभावना है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने पहले अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में ही ला निना के सक्रिय होने की संभावना जताई थी। प्रदेश में इस बार सर्दी धीमी रफ्तार से बढ़ेगी। जलवायु परिवर्तन की वजह से गर्मी, बरसात और ठंड अपने अनुमानित समय से एक माह आगे खिसक गए हैं। यानि नवंबर में पड़ने वाली सर्दी अब दिसंबर से शुरू होगी और फरवरी-मार्च तक सर्दी का दौर चलने की संभावना है।

Hindi News / Special / Jaipur Weather : जयपुर में मौसम साफ, लेकिन सर्दी बढ़ रही, 15 नवंबर के बाद सर्द हवाओं से बदलेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो