रिपोर्ट में आयुक्त ने बसवराज होरट्टी की ओर से सर्वोदय शिक्षा न्यास के लिए कर्मचारियों की नियुक्तियों में अनियमितताएं उजागर की है। मंत्री ने धारवाड़ जिला न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक सर्वोदय शिक्षा संस्थान को तुरंत श्री मठ के अधीन सौंपने की मांग की है कि रमेश जारकीहोली के इस पत्र में उनके (कार्यवाहक सभापति के) लिए जिस ओछी स्तर की भाषा का प्रयोग किया गया है इस पर विप के कार्यवाहक सभापति बसवराज होरट्टी ने आपत्ति दर्ज की है।
इसके अलावा रमेश ने अजा, जजा वर्ग के कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण सुनिश्चित कर हितों की रक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। करते हुए तर्क दिया है कि अजा-जजा समुदाय के कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण को लेकर कानून को राष्ट्रपति ने मंजूरी प्रदान की है इसलिए अदालत का फैसला जो भी हो इसका कोई असर नहीं होगा।
मंत्री अनूसूचित जनजातियों का मौजूदा 3 फीसदी आरक्षण 7 फीसदी तक बढ़ाने की मांग की है। फर्जी जाति प्रमाण पत्रों के माध्यम से इस समुदाय की नौकरियां छीनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
—– पुण्य स्मृति दिवस 27 को
बेंगलूरु. श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अलसूर के तत्वावधान में साध्वी नेहाश्री के सान्निध्य में 27 अक्टूबर को महावीर भवन अलसूर में सुबह 9 बजे आचार्य नानालाल की 19वीं पुण्य स्मृति दिवस एवं आचार्य विजयराज का आचार चादर दिवस गुणगाान एवं सामायिक के साथ मनाया जाएगा। सहमंत्री अभय कुमार बांठिया ने बताया कि इस दिन आयंबिल तप की विशेष साधना होगी। आयंबिल तप की व्यवस्था जैन भवन अलसूर में रखी गई है।