scriptतमिलनाडु पर मंडरा रहा चक्रवात का खतरा, अगले सप्ताह भारी बारिश की आशंका | Patrika News
खास खबर

तमिलनाडु पर मंडरा रहा चक्रवात का खतरा, अगले सप्ताह भारी बारिश की आशंका

Cyclonic Storm Dana

चेन्नईOct 21, 2024 / 04:19 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Cyclonic Storm Dana
चेन्नई. दक्षिण भारत पर एक बार फिर से चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। इसके कारण तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस चक्रवाती तूफान को दाना नाम दिया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान दाना के कारण होने वाली बारिश के मद्देनजर कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने कहा कि मध्य अंडमान सागर में बना यह कम दबाव का क्षेत्र रविवार को उत्तरी अंडमान सागर की ओर बढ़ गया है। अगले 24 घंटे में इसके पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर की ओर बढ़ने की संभावना है। विभाग ने कहा कि इस कम दबाव के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम तक पहुंचने की ज्यादा संभावना है।
इन जिलों में होगी बारिश

इस कारण चेन्नई और चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। मछुआरों को भी अगले नोटिस तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। तमिलनाडु तट, मन्नार की खाड़ी और कैमोरिन क्षेत्र में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 21 अक्टूबर को कोयम्बत्तूर और तिरुपुर के घाट क्षेत्रों और रानीपेट, वेलूर, तिरुपत्तूर, कृष्णगिरि, धर्मपुरी, सेलम, तिरुचि, दिंडीगुल, मदुरै, पुदुकोट्टै, अरियलूर तथा पेरम्बलूर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
इन जिलों को बाढ़ की चेतावनी

तमिलनाडु के धर्मपुरी, कृष्णगिरि और तिरुवन्नामलै जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। संबंधित जिला प्रशासनों ने अलर्ट जारी कर दिया है।

Cyclonic Storm Dana

Hindi News / Special / तमिलनाडु पर मंडरा रहा चक्रवात का खतरा, अगले सप्ताह भारी बारिश की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो