scriptटाटा-जम्मूतवी ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम, जानिए कैसे टल गया बड़ा हादसा | Patrika News
सोनभद्र

टाटा-जम्मूतवी ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम, जानिए कैसे टल गया बड़ा हादसा

टाटा-जम्मूतवी ट्रेन को पलटने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। ट्रेन चालक की सूझबूझ से एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। जानिए कैसे।

सोनभद्रAug 10, 2024 / 09:41 pm

Prateek Pandey

Train
सोनभद्र में दुद्धी और महुअरिया रेलवे स्टेशन के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पटरी पर स्लीपर रखकर जम्मूतवी से बरकाकाना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की कोशिश की।

टाटा-जम्मूतवी ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम

दुद्धी और महुअरिया रेलवे स्टेशनों के बीच शुक्रवार की रात रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रख जम्मूतवी से बरकाकाना जा रही टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को डीरेल करने की कोशिश की। ट्रेन चालक की सतर्कता से एक बड़ी घटना होने से बच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ-जीआरपी ने ट्रैक पर रखे स्लीपर को हटाया जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जा सका। 
यह भी पढ़ें

पुलिस अधिकारी ने रिश्वत में मांगा 5 किलो आलू, एसपी ने कर दिया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

ट्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ी साजिश नाकाम

आपको बता दें कि एक बजे रात दुद्धी नगर से होते हुए महुअरिया के बीच धनौरा गांव के पास पोल संख्या 76/06 के पास पहुंची तो चालक को लगभग सौ मीटर पहले ट्रैक पर एक स्लीपर रखा दिखाई दिया। चालक ने इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। रोकते-रोकते ट्रेन स्लीपर के पास पहुंच गई और काउकैचर में फंस कर स्लीपर दूर जा गिरा जिसके बाद ट्रेन खड़ी हो गई। आरपीएफ की मानें तो किसी अकेले का यह काम नहीं है। पांच-छह की संख्या में असामाजिक तत्वों ने सीमेंट के बने स्लीपर को रात में रेलवे ट्रैक पर रखा होगा।

Hindi News/ Sonbhadra / टाटा-जम्मूतवी ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम, जानिए कैसे टल गया बड़ा हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो