scriptअमेरिका में Rahul Gandhi के सिखों को लेकर दिए बयान पर मचा बवाल, केंद्रीय मंत्री ने कहा- खतरनाक नैरेटिव सेट करने की कोशिश | Uproar over Rahul Gandhi's statement regarding Sikhs, Union Minister said - attempt to set a dangerous narrative. | Patrika News
राष्ट्रीय

अमेरिका में Rahul Gandhi के सिखों को लेकर दिए बयान पर मचा बवाल, केंद्रीय मंत्री ने कहा- खतरनाक नैरेटिव सेट करने की कोशिश

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका (America) के दौरे पर हैं। अमेरिका में राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और आरएसएस (RSS) पर निशाना साधा हैं।

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 03:54 pm

Ashib Khan

play icon image
Rahul Gandhi America Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अमेरिका (America) के दौरे पर हैं। अमेरिका में राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और आरएसएस (RSS) पर निशाना साधा हैं। इसी बीच उन्होंने भारत में सिखों की स्थिति को लेकर एक बयान दिया है जिसके बाद भारत में सियासी पारा बढ़ गया है। राहुल गांधी के इस बयान की बीजेपी नेताओं ने निंदा की है और उन पर निशाना भी साधा है। सिखों को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। 

हरदीप सिंह पुरी ने किया पलटवार

राहुल गांधी के बयान पर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मैं पिछले 60 सालों से ज्यादा समय से “पगड़ी” और “कड़ा” पहन रहा हूं और मुझे आज तक ऐसा कोई नहीं मिला जो कहे कि उसे पगड़ी और कड़ा पहनने से परेशानी है। यह उनके पिता के समय में हुआ था, जब नरसंहार किया गया था। तब हमारे 3 हजार लोग मारे गए थे। ऐसा नहीं है कि उन्हें इन सब बातों की जानकारी नहीं है, वे काफी समय से राजनीति में हैं। यह एक ऐसा बयान है जिसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। देश के बाहर रहने वाले लोगों को वे भड़काने का काम कर रहे हैं। वे बिना किसी आधार के बयान दे रहे हैं।

क्या है Rahul Gandhi का बयान

अमेरिका में प्रवासी भारतीयों से बात करते हुए राहुल गांधा ने एक व्यक्ति का नाम पूछा। उस व्यक्ति ने अपना नाम बलिंदर सिंह बताया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि भारत में इस बात को लेकर लड़ाई है कि क्या इन्हें एक सिख के तौर पर पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी? क्या एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है? लड़ाई राजनीति को लेकर नहीं है। इस तरह की लड़ाई सिर्फ सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है। 

Hindi News / National News / अमेरिका में Rahul Gandhi के सिखों को लेकर दिए बयान पर मचा बवाल, केंद्रीय मंत्री ने कहा- खतरनाक नैरेटिव सेट करने की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो