scriptUp Police Administration: कोतवाल समेत 27 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, स्वाट टीम की कार्रवाई से हड़कंप | Up Police Administration 27 policemen including Sitapur Kotwal line duty | Patrika News
सीतापुर

Up Police Administration: कोतवाल समेत 27 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, स्वाट टीम की कार्रवाई से हड़कंप

Up Police Administration: 3 चौकी इंचार्ज, 4 हेड कांस्टेबल, 18 कांस्टेबल और 1 दारोगा को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि लापरवाही मिलने पर यह कार्रवाई की गई। स्वाट टीम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

सीतापुरJul 25, 2024 / 08:25 am

Ritesh Singh

Up Police Administration action

Up Police Administration action

Up Police Administration: सीतापुर में एसपी चक्रेश मिश्रा ने 27 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। इनमें कमलापुर कोतवाल समेत तीन चौकी इंचार्ज, चार हेड कांस्टेबल, 18 कांस्टेबल और खैराबाद का एक दारोगा भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, स्वाट टीम ने करीब 70 किलो मादक पदार्थ से लदी एक इनोवा गाड़ी पकड़ी थी, लेकिन इस गुडवर्क में कमलापुर थाने की पुलिस को शामिल नहीं किया।
यह भी पढ़ें

UP ATS की बड़ी सफलता, अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालक गिरफ्तार 

स्वाट टीम ने दो दिन तक कार लेकर टहली, लेकिन जब गाड़ी के मालिक ने जीपीएस से कार के इंजन को लॉक कर दिया, तो स्वाट टीम ने खैराबाद थाने से मदद मांगी। हालांकि दारोगा ने मदद करने से इनकार कर दिया। बाद में स्वाट टीम ने कमलापुर थाने में केस दर्ज कराना चाहा, लेकिन इंस्पेक्टर ने मना कर दिया। इस पर एसपी चक्रेश मिश्रा ने पहले पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया और फिर 22 अन्य पर कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें

LDA Scheme: LDA के तीन अपार्टमेंट्स के फ्लैट हुए सस्ते, 10 लाख तक की गिरावट

इन पर हुई कार्रवाई

कोतवाल भानु प्रताप सिंह, उप निरीक्षक पीयूष सिंह, उग्रसेन सिंह, तेज बहादुर सिंह, रमेश जायसवाल, मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार, राकेश चंद्र, मनोज कुमार सिंह, समर बहादुर, कनिष्ठ आरक्षी विजय चंद्र, आरक्षी सुनील कुमार यादव, सतीश कुमार, भुवाल चंद्र, जय कुमार, गौरव कुमार, कमल सिंह, अजय कुमार, दिनेश कुमार, प्रिन्स भारती, विजय पाल, दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार, अमित सिंह, इरशाद अहमद और आकाश कटियार।
यह भी पढ़ें

 UP STF: लड़कियों की न्यूड इमेज बनाकर ब्लैकमेल करने वाले ‘साइबर क्रिमिनल’ को किया गिरफ्तार

यह खबर बताती है कि सीतापुर में पुलिस प्रशासन में अनुशासन हीनता और लापरवाही को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई है। एसपी चक्रेश मिश्रा की इस कार्रवाई का उद्देश्य पुलिस बल में अनुशासन और जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है।

Hindi News / Sitapur / Up Police Administration: कोतवाल समेत 27 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, स्वाट टीम की कार्रवाई से हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो