scriptआग से 72 घर जले, लाखों की संपत्ति हुई राख | Sitapur, 72 homes destroyed in fire | Patrika News
सीतापुर

आग से 72 घर जले, लाखों की संपत्ति हुई राख

तहसीलदार सर्वरीश मिश्रा तथा बीडीओ अजय प्रताप सिंह ने खाद्यान्न एवं तिरपाल लोगों को मुहैया कराया।

सीतापुरApr 12, 2016 / 09:46 pm

Hariom Dwivedi

Sitapur

Sitapur

सीतापुर. पिछले कई दिनों से आग की तपिश में जल रहा है। अब तक करीब 200 बीघा से भी अधिक खेत और 100 से अधिक घरों को निगल चुकी आग ने करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को भी मौत की चादर उढ़ा चुकी है। मंगलवार को फिर जिले के थानगांव इलाके में आग ने जमकर कहर ढाया। इस भयानक मंजर में करीब छः दर्जन से अधिक घर खाक हो गए।

जानकारी हो कि थानगांव के तरसेवरा गांव में अमरनाथ के घर में रखे चूल्हे से ऐसी चिंगारी निकली कि गांव के 55 घर आग के गोले में एक एक कर समां गए। इस हादसे में तरसेवरा गांव की लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गयी। इसके अलावा पड़ोस के गांव वैन सोहलिया के गजउ के घर में आग लगने से पूरे गांव के 17 घर जलकर राख हो गए।

दोनों ही गांवों में हुईं घटनाएं दोपहर को उस वक्त घटित हुईं जब तेज गर्म हवाओं ने निकलना दूभर कर रखा था। लोगों ने दोनों ही गांवों में आग लगने की जानकारी फायर विभाग को दी तो अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा।

गांवों में बदतर हो चुके हालातों पर काबू पाने के लिए तहसीलदार सर्वरीश मिश्रा तथा बीडीओ अजय प्रताप सिंह ने खाद्यान्न एवं तिरपाल लोगों को मुहैया कराया। वैन सोहलिया में भी लाखों के नुकसान की बात लोगों द्वारा अधिकारियों को बताई गयी। 

Hindi News / Sitapur / आग से 72 घर जले, लाखों की संपत्ति हुई राख

ट्रेंडिंग वीडियो