scriptबोर्ड बैठक में हुयी गाली गलौच और हंगामा, चेयरमैन और नगर पालिका ईओ के बीच तकरार | nagar palika board meeting in sitapur news in hindi | Patrika News
सीतापुर

बोर्ड बैठक में हुयी गाली गलौच और हंगामा, चेयरमैन और नगर पालिका ईओ के बीच तकरार

बोर्ड बैठक के दौरान एक चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के बीच गाली-गलौज हुयी और तकरार के बाद जमकर हंगामा हुआ।

सीतापुरJul 31, 2018 / 02:26 pm

आकांक्षा सिंह

sitapur

बोर्ड बैठक में हुयी गाली गलौच और हंगामा, चेयरमैन और नगर पालिका ईओ के बीच तकरार

सीतापुर. नगर पालिका परिषद सीतापुर की बोर्ड बैठक के दौरान एक चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के बीच गाली-गलौज हुयी और तकरार के बाद जमकर हंगामा हुआ। भारी हंगामे के बाद सत्ता और विपक्ष के सभासद आमने सामने आ गए। जिसके बाद बोर्ड मीटिंग को स्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया।


चेयरमैन-ईओ में गाली गलौज और तकरार

शहरी इलाके के विकास कार्यों की एक रूपरेखा तैयार करने के लिए आज नगर पालिका परिषद की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में एजेंडे पर चर्चा शुरू होने के साथ चेयरमैन और ईओ के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला आगे बढ़ा तो तकरार के बाद गाली गलौज का सिलसिला शुरू हो गया।दोनो ने एक दो को देख लेने की धमकी भी दे डाली। गौरतलब है कि सपा के टिकट पर चार बार विधायक रह चुके राधेश्याम जायसवाल इस बार विधायक का चुनाव हारने के बाद सपा के टिकट पर चेयरमैन चुने गए थे। चुनाव जीतने के बाद से ईओ निहाल चंद और चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों हर मामले में एक दूसरे के विरोध में खड़े होने लगे। जो प्रस्ताव ईओ का होता,चेयरमैन विरोध करते,और जो चेयरमैन का होता, ईओ उसका विरोध करते। इस बैठक में इन्ही परिस्थितियों के चलते विवाद शुरू हो गया जिसके बाद मामला मारपीट की नौबत तक पहुंच गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी बोर्ड मीटिंग में हंगामा हो चुका है। दोनो के बीच चल रही इस रस्साकशी के चलते शहर का विकास कार्य बाधित चल रहा है यहाँ तक कि दाखिल खारिज जैसा सामान्य कार्य भी नही हो रहा है। काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद नपा की बोर्ड बैठक को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया।

Hindi News / Sitapur / बोर्ड बैठक में हुयी गाली गलौच और हंगामा, चेयरमैन और नगर पालिका ईओ के बीच तकरार

ट्रेंडिंग वीडियो