scriptपानी का संकट गहराया, वैशाख-जेठ की भीषण गर्मी के दौर में त्राहि-त्राहि मचने की आशंका से नहीं इनकार | Water crisis deepens, there is no denying the possibility of chaos du | Patrika News
सिरोही

पानी का संकट गहराया, वैशाख-जेठ की भीषण गर्मी के दौर में त्राहि-त्राहि मचने की आशंका से नहीं इनकार

शिवगंज में आज से 96 घंटे के अंतराल पर होगी जलापूर्ति
जलदाय विभाग के कुओं का जलस्तर रसातल में पहुंचा
जवाई बांध भी लगभग खाली

सिरोहीMar 25, 2022 / 02:29 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

पानी का संकट गहराया, वैशाख-जेठ की भीषण गर्मी के दौर में त्राहि-त्राहि मचने की आशंका से नहीं इनकार

पानी का संकट गहराया, वैशाख-जेठ की भीषण गर्मी के दौर में त्राहि-त्राहि मचने की आशंका से नहीं इनकार

शिवगंज. पिछले मानसून में क्षेत्र में औसत से भी कम बारिश होने के नतीजे अब सामने आ रहे हैं। जलदाय विभाग के कुओं का जलस्तर रसातल में पहुंचने तथा जवाई बांध भी लगभग खाली हो जाने से अब पेयजल को लेकर गंभीर संकट खड़ा हो रहा है। अब तक शिवगंज में विभाग की ओर से तीसरे दिन जलापूर्ति की जा रही थी। पर, अब इसमें बड़ा बदलाव कर विभाग ने 96 घंटे के अंतराल पर जलापूर्ति करने का निर्णय लिया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अब 25 मार्च से जलापूर्ति में परिवर्तन किया गया है, जिसमें 24 घंटे की अवधि और बढ़ा दी है। वर्तमान में 72 घंटे के अंतराल में पानी की सप्लाई दी जाती है। पर, जलदाय विभाग ने अब 96 घंटे के अंतराल पर जलापूर्ति करने का फैसला किया है। 
जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता विनोदसिंह शेखावत ने बताया कि जलापूर्ति में सुधार लाने के लिए शहर को चार भागों में विभाजित किया गया है। जिसमें पहले दिन 25 मार्च को घोसी मोहल्ला, तहसील रोड, रायचंद कॉलोनी, संतोषीनगर, तहसील के पीछे, कोर्ट, सुख विहार, शिव कॉलोनी, विजय शांतिनगर, कपिल कॉलोनी, नेहरूनगर, राजपूत वास, शीतला माता गली, सुथार वास, आदर्श नगर कॉलोनी गली 1 व 2, आनंद नगर गली 1, 2, 3, बरलूट वास, जैन गली, विलायती वास, रोहिड़ावास, खिचिया वास, पावा वास, न्यू गोकुल वाड़ी, आदर्श नगर, कब्रिस्तान मार्ग, संचूरी कॉलोनी में सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक, कपूर कॉलोनी, लक्ष्मण कीर्ति नगर बड़गांव रोड़ में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक जलापूर्ति की जाएगी। दूसरे दिन 26 मार्च को कलापुरा, सेवगो का वास, मीणा वास, नगर पालिका रोड, मुख्य बाजार, धान मंडी, नाश्ता गली, माली वास, सिनेमा रोड, गांधीनगर, डिग्गी नाड़ी, कुंदन नगर, नया-पुराना छीपावास, सांडेराव वास, होली चौक, घांची वास, पिथानिया वास, भारतीय स्टेट बैंक गली, खैरादी वास, श्रीजी कॉलोनी, गोकुलवाड़ी जाव, राणावत कॉलोनी, भट्टा रोड, करण नगर में सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक, इंद्रा कॉलोनी, कुटुम्ब कॉलोनी, दर्शन सोसायटी, आदर्श कॉलोनी में सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक जलापूर्ति की जाएगी। तीसरे दिन 27 मार्च को सुभाष नगर, न्यू बस स्टैंड, बीएसएनएल गली, हीरागर वाड़ी, सिंघवी नगर, टिम्बर मार्केट, गोशाला रोड, डिग्गी नाड़ी, गांधीनगर, आदर्श नगर, बड़गांव रोड गली 3 व 4, वर्धमान कॉलोनी, हरिजन बस्ती, खुशबू कॉलोनी, दादावाड़ी, कर्नल वास, गमनागुरु वास, वर्कली वास, अंबिका कॉलोनी, शांतिनगर, शिव कॉलोनी गली 1 व 2, आखरिया चौक, रेबारी वास, महावीर नगर में सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक, खुला कुआं नं. 4 के पास खाडि़या, रामदेव मंदिर खाडि़या में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक जलापूर्ति होगी। जबकि, चौथे दिन 28 मार्च को ताजिया चौक, झंडेवाली वास, सदर बाजार, धोबी मोहल्ला, हनुमान मंदिर गली, बद्रीजी का वास, छावणी, मेणवाड़ा, यादव मोहल्ला, चौपा वाली वास, सलोदरिया वास, अग्रसेन कॉलोनी, हरिओम कॉलोनी, सरस्वती नगर, पालडी रोड, अंबिका चौक, गेमावत वास, मस्जिद गली, खाडि़या निचला भाग, जटिया वास, नाकोडा नगर, गोकुलवाड़ी पुरानी में सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक तथा रूद्राक्ष कॉलोनी, न्यू नेहरू नगर गली 1, 2, 3, 4, आनंद नगर गली 4, नाकोड़ा गली 3 में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक जलापूर्ति दी जाएगी।

Hindi News / Sirohi / पानी का संकट गहराया, वैशाख-जेठ की भीषण गर्मी के दौर में त्राहि-त्राहि मचने की आशंका से नहीं इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो