जेतावाड़ा निवासी करसन कुमार संत ने बताया कि जागेश्वर महादेव मंदिर में तीसरी घटना है। अब तक सात बार ताले तथा भंडारा टूट चुके है। यही नहीं डेढ़ माह पूर्व वासाड़ा के सारणेश्वर महादेव मंदिर में ताले तोड़ कर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया था। तीन माह पूर्व सर्दियों में वीर बावसी, महादेव मंदिर, चामुंड़ा माता, अंबेमाता के एक साथ भंडारे टूटे थे। संत ने बताया कि मंदिर में सुबह सफाई करने छोगाराम भील गया तो ताले टूटे देखे। इस पर ग्रामीण व पुजारी मुकेश व्यास मंदिर पहुंचे।