scriptSirohi News: सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी, माउंट आबू की हसीन वादियों में सैलानियों की उमड़ी भीड़ | Chilling increased due to cold winds, crowd of tourists gathered in the beautiful valleys of Mount Abu | Patrika News
सिरोही

Sirohi News: सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी, माउंट आबू की हसीन वादियों में सैलानियों की उमड़ी भीड़

Sirohi News: भ्रमणकारी व सैलानी माउंट आबू के मौसम का आनंद लेते हुए खासे खुश नजर आए।

सिरोहीJan 21, 2025 / 03:39 pm

Alfiya Khan

माउंट आबू। पर्यटन स्थल माउंट आबू में तापमापी के पारे में उतार-चढ़ाव के चलते मौसम का मिजाज बदल गया। सवेरे वादियों में घना कोहरा छाया रहा, जो दिन चढ़ने के बाद धीरे-धीरे दोपहर तक नदारद हो गया। भ्रमणकारी व सैलानी माउंट आबू के मौसम का आनंद लेते हुए खासे खुश नजर आए।
न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से तापमापी का पारा 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होने से तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे सर्दी ने लोगों को दिन चढ़ने तक घरों में दुबके रहने को विवश कर दिया।
सैलानियों ने सवेरे भारी भरकम ऊनी लबादों का सहारा लेकर सड़कों व बाजारों में चहलकदमी कर वादियों को निहारने का आनंद लिया। सर्द कोहरे के बीच से उगते सूरज का मनभावन नजारा भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। दिन में खुशनुमा मौसम के बीच देश-विदेश से आये पर्यटक क्षेत्र के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का दीदार करते हुए खासे खुश नजर आए।
पर्यटकों ने वादियों के हसीन प्राकृतिक सौंदर्य के विभिन्न दृश्यों को कैमरे में कैद करते हुए पर्यटन यात्रा के यादगार पलों को संजोया। सवेरे ठंड के चलते चाय की थडियों पर अदरक की चाय का सेवन करते हुए लोग ठंड से निजात पाने की जुगत में देखे गए। अलाव तापने का भी सिलसिला जारी रहा।

Hindi News / Sirohi / Sirohi News: सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी, माउंट आबू की हसीन वादियों में सैलानियों की उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो