scriptतीन महीने के मासूम को रेलवे स्टेशन पर लावारिश छोड़ गई मां… चिट्ठी में लिखा- मेरे पति की दुर्घटना में मौत हो गई… | Mother left her 3 month old child abandoned at the railway station… wrote in the letter- My husband died in an accident… | Patrika News
सिरोही

तीन महीने के मासूम को रेलवे स्टेशन पर लावारिश छोड़ गई मां… चिट्ठी में लिखा- मेरे पति की दुर्घटना में मौत हो गई…

सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा शहर के रेलवे स्टेशन पर एक मां अपने तीन माह के मासूम बच्चे को लावारिश हालत में छोड़ गई। मासूम के साथ में मां की लिखी एक चिट्टी भी मिली है। जिसमें अपना दर्द भी बयां किया है।

सिरोहीJan 22, 2025 / 02:33 pm

Satya

पिण्डवाड़ा शहर के रेलवे स्टेशन पर एक मां ने अपने तीन माह के मासूम बच्चे को लावारिश हालत में छोड़ा

एक महिला की गोद में मासूम

सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा शहर के रेलवे स्टेशन पर एक मां अपने तीन माह के मासूम बच्चे को लावारिश हालत में छोड़ गई। मासूम के साथ में मां की लिखी एक चिट्टी भी मिली है। जिसमें लिखा है कि मेरे पति की दुर्घटना में मौत हो गई है और मैं भी बीमार हूं, मेरी हालत बहुत दयनीय है, मैं इस बच्चे का पालन पोषण नहीं कर सकती हूं। इस कारण इस बच्चे को छोडकऱ जा रही हूं। मैं भी शायद आत्महत्या कर लूंगी। इस बच्चे को अनाथ आश्रम में भर्ती करवा देना।

संबंधित खबरें

बुकिंग ऑफिस के बाहर रोता मिला मासूम

मंगलवार शाम 4.30 बजे पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक भैराराम ड्यूटी पर थे। उसी समय रेलवे का कर्मचारी विमी जैन ने बुकिंग ऑफिस के बाहर एक बच्चा लावारिस हालत में पड़ा होने की जानकारी दी। इस पर वे मौके पर पहुंचे तो रेलवे स्टेशन पर बैंच के पास करीब तीन माह का बच्चा रो रहा था। उसके पास मां की लिखी एक चिट्ठी रखी थी। उन्होंने बच्चे को गोद में उठाकर चुप कराने की कोशिश की।
साथ ही अपने कर्मचारियों को बस स्टैंड सहित आसपास की गलियों में बच्चे की मां की तलाश करवाई, लेकिन मां का पता नहीं चला। इसके बाद भैराराम ने आरपीएफ के एएसआई ओम प्रकाश चौधरी को घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलाया और बच्चा व चिट्ठी आरपीएफ के अधिकारी को सौंपा। लावारिस हालत में छोडकऱ गई मां को काफी तलाशा, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह नहीं मिली।
मासूम को बिलखता देख दूसरी मां ने पिलाया दूध

बच्चा मिलने की घटना की जानकारी पर रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 3 माह के मासूम को बिलखता देखकर रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाली वीणा प्रजापत का दिल पसीज गया। उसने बच्चे को अपनी गोद में लिया, लेकिन बच्चे ने रोना बंद नहीं किया। तब पास में ही रहने वाली किरण डांगी ने बच्चे को अपना दूध पिलाकर चुप कराया। साथी मौजूद महिलाओं ने भी लावारिस छोड़ कर गई महिला को तलाश करने का काफी प्रयास किया।
अस्पताल में जांच के बाद बाल शिशु गृह पहुंचाया

3 माह के मासूम की मां का पता नहीं चलने पर आरपीएफ के अधिकारी ने जीआरपी आबूरोड को सूचना दी और उसे पिण्डवाड़ा के राजकीय चिकित्सालय ले जाकर डॉ. बनवारीलाल व डॉ. विनोद यादव से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जांच में बच्चा स्वस्थ पाया गया। इसके बाद जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए बच्चे को सिरोही बाल शिशु गृह पहुंचाया।

Hindi News / Sirohi / तीन महीने के मासूम को रेलवे स्टेशन पर लावारिश छोड़ गई मां… चिट्ठी में लिखा- मेरे पति की दुर्घटना में मौत हो गई…

ट्रेंडिंग वीडियो