गिरफ्तार आरोपी फालना निवासी है। पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि विगत 19 सितंबर दोपहर को बाइक पर आए तीन बदमाशों ने नेहरु नगर से डिग्गीनाडी जा रही एक अधेड़ महिला के गले में पहनी सोने की चेन खींच कर फरार हो गए थे। बदमाशों में केसरपुरा होकर बादला की तरफ जाने की जानकारी मिली थी।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में एएसपी प्रभुदयाल धानिया व सीओ भवानीसिंह के निकट सुपरविजन में वारदात का पर्दाफाश करने के लिए थानाधिकारी बाबूलाल राणा व जिला स्पेशल टीम प्रभारी अमराराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था।
जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति महिला के गले में पहनी सोने की चैन को तोडकर लेकर जाते नजर आए। आरोपी जिस रास्ते से बाइक से निकले उन रास्तों पर कस्बा शिवगंज, बादला, जवाई बांघ, सुमेरपुर व फालना में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो इन तीनों अपराधियों की पहचान कुमार व चन्दर बावरी निवासी शिवाजी नगर फालना जिला पाली के रूप में हुई।
इनमें एक नाबालिग की पहचान हुई। जिस पर विशेष टीम ने आरोपी कुमार बावरी व चन्दर बावरी को गिरफ्तार किया तथा एक किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया। घटना में लूटी सोने की चेन बरामद कर घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की।