वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। वन विभाग के रेंजर किशन सिंह राणावत ने बताया कि गुरुवार देर शाम को सूचना मिली की एक
लेपर्ड का शव सड़क के बीच में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही टीम शीघ्र मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
वहीं मौके पर पहुंचे रेंजर किशन सिंह राणावत ने मौका मुआयना करने के बाद फोटोग्राफी करवाई। राणावत ने बताया कि लेपर्ड नर है तथा उसकी उम्र करीब साढ़े 5 साल है। शव को बाहरी घाटा स्थित नर्सरी में रखवा दिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
उधर सूचना मिलते ही डीएसपी मुकेश चौधरी, कोतवाली थाना प्रभारी कैलाशदान, वन विभाग से मीना कुमारी विश्नोई, होमगार्ड हेमंत, बाबू सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।