हादसे की सूचना पर सिरोही कलक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, डीएसपी मुकेश चौधरी, थानाधिकारीकैलाशदान सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए। कार सवार नहीं निकल पाए बाहर
कार गुजरात से जोधपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान हाइवे पर सिरोही में साररेश्वर पुलिया के पास यह हादसा हो गया। जिसमें मां-बेटी सहित पांच जनों की जिन्दगी गई। बताया जा रहा है कि चलती कार का टायर फटने से बेकाबू कार पलट गई और डिवाइडर को फांदकर हाइवे किनारे नाले में भरे पानी में जा गिरी। इस दौरान कार सवार लोगों ने फाटक खोलकर निकलने का प्रयास किया, लेकिन निकल नहीं सके और डूब गए। कार सवार 6 जनों में से एक महिला की जान बची है।
फलौदी निवासी मृतक पुलिस के मुताबिक कार सवार सभी फलौदी जोधपुर के खारा गांव निवासी है और वे करीब 40 साल से गुजरात में निवास कर रहे थे। अभी दीपावली मनाने के लिए गुजरात से फलौदी आ रहे थे। इसी दौरान यहां सिरोही में हादसा हो गया।
क्रेन की मदद से बाहर निकाली कार कोतवाली थानाधिकारीकैलाशदान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाले में गिरी कार को क्रेन से बाहर निकालवाया। और उसमें सवार सभी जनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां 5 जनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इनकी हुई मौत 1-प्रताप पुत्र कांतिलाल भाटी (53) निवासी लीमखेड़ा, दाहोद, गुजरात 2-रामूराम पुत्र प्रेमाराम भाटी (50) निवासी लीमखेड़ा, दाहोद, गुजरात 3-उषा पत्नी प्रताप भाटी (50) निवासी लीमखेड़ा, दाहोद, गुजरात 4-पूजा पत्नी जगदीश भाई भाटी (25) निवासी लीमखेड़ा, दाहोद, गुजरात
5-आशु पुत्री जगदीश भाई भाटी (11 माह) निवासी लीमखेड़ा, दाहोद, गुजरात