scriptSirohi Accident: हाईवे पर टायर फटने से नाले में गिरी कार, मां-बेटी सहित एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत | Sirohi Accident: Car fell into drain after tyre burst on highway, 5 people of same family including mother and daughter died | Patrika News
सिरोही

Sirohi Accident: हाईवे पर टायर फटने से नाले में गिरी कार, मां-बेटी सहित एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

सिरोही में ब्यावर-अहमदाबाद हाइवे पर टायर फटने से बेकाबू हुई कार डिवाइडर फांदकर हाइवे किनारे नाले में जा गिरी। जिसमें डूबने से 11 माह की मासूम बालिका व उसकी मां सहित कार सवार एक ही परिवार के 5 जनों की मौत।

सिरोहीOct 24, 2024 / 01:44 pm

Satya

ब्यावर-अहमदाबाद हाइवे पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 जनों की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार व मौके पर मौजूद अ​धिकारी

सिरोही। सिरोही में ब्यावर-अहमदाबाद हाइवे पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 जनों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां हाइवे पर गुजरात से आ रही एक कार का टायर फटने से बेकाबू हुई कार डिवाइडर फांदकर हाइवे किनारे नाले में जा गिरी। जिसमें डूबने से 11 माह की मासूम बालिका व उसकी मां सहित कार सवार एक ही परिवार के 6 में से 5 जनों की मौत हो गई। हादसे में दो महिला, दो पुरुष व एक बालिका की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर सिरोही कलक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, डीएसपी मुकेश चौधरी, थाना​धिकारीकैलाशदान सहित पुलिस व प्रशासनिक अ​धिकारी मौके पर पहुंचे। काफी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए।

कार सवार नहीं निकल पाए बाहर
कार गुजरात से जोधपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान हाइवे पर सिरोही में साररेश्वर पुलिया के पास यह हादसा हो गया। जिसमें मां-बेटी सहित पांच जनों की जिन्दगी गई। बताया जा रहा है कि चलती कार का टायर फटने से बेकाबू कार पलट गई और डिवाइडर को फांदकर हाइवे किनारे नाले में भरे पानी में जा गिरी। इस दौरान कार सवार लोगों ने फाटक खोलकर निकलने का प्रयास किया, लेकिन निकल नहीं सके और डूब गए। कार सवार 6 जनों में से एक महिला की जान बची है।
फलौदी निवासी मृतक

पुलिस के मुताबिक कार सवार सभी फलौदी जोधपुर के खारा गांव निवासी है और वे करीब 40 साल से गुजरात में निवास कर रहे थे। अभी दीपावली मनाने के लिए गुजरात से फलौदी आ रहे थे। इसी दौरान यहां सिरोही में हादसा हो गया।
क्रेन की मदद से बाहर निकाली कार

कोतवाली थाना​धिकारीकैलाशदान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाले में गिरी कार को क्रेन से बाहर निकालवाया। और उसमें सवार सभी जनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां 5 जनों को मृत घो​षित कर दिया, जबकि एक घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इनकी हुई मौत

1-प्रताप पुत्र कांतिलाल भाटी (53) निवासी लीमखेड़ा, दाहोद, गुजरात

2-रामूराम पुत्र प्रेमाराम भाटी (50) निवासी लीमखेड़ा, दाहोद, गुजरात

3-उषा पत्नी प्रताप भाटी (50) निवासी लीमखेड़ा, दाहोद, गुजरात

4-पूजा पत्नी जगदीश भाई भाटी (25) निवासी लीमखेड़ा, दाहोद, गुजरात
5-आशु पुत्री जगदीश भाई भाटी (11 माह) निवासी लीमखेड़ा, दाहोद, गुजरात

Hindi News / Sirohi / Sirohi Accident: हाईवे पर टायर फटने से नाले में गिरी कार, मां-बेटी सहित एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो